Posts

Showing posts from September, 2020

ब्लॉगः सुनो! वो 'निर्भया' नहीं थी... उसे उन 'नामर्द' हैवानों के बीच बहुत डर लगा होगा

निर्भया.... कितना आसान होता है ना उस लड़की को ये नाम दे देना... ये कह देना कि वो बहुत बहादुर थी, लड़ती रही... लेकिन कितना सच है इसमें? चार-पांच लोग एक लड़की छोड़िए, एक लड़के को पकड़ लें और पीटने लगें, हैवानियत करने लगें तो वह लड़का कुछ नहीं कर पाएगा... वह भी डर जाएगा... लेकिन हम उस बेचारी लड़की को निर्भया बना देते हैं... जो किसी से नहीं डरती... उसने लड़ने की कोशिश की होगी, बचने की कोशिश की होगी... लेकिन उसे डर भी लगा होगा... from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3cO6OeZ

दिल्ली, पंजाब, केरल में कोरोना की दूसरी लहर, एक्सपर्ट की चेतावनी- दीवाली में फूट सकता है 'बम'

Image
नई दिल्ली देश में आज से अनलॉक-5 (Unlock-5 Guidelines) की शुरुआत हो गई है। इस बार सिनेमाघरों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत मिल गई है। हालांकि, केरल और पंजाब में कोरोना के बढ़ते नए केसों ने टेंशन दे दी है। विशेषज्ञ इसे इस जानलेवा वायरस की दूसरी वेव (Second Wave of Covid) का खतरा बता रहे हैं और अंदेशा जता रहे हैं कि इससे आने वाले त्योहारी सीजन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यही नहीं, विशेषज्ञ जाड़े के मौसम में इस जानलेवा वायरस से सतर्क रहने की भी दे रहे हैं सलाह। दिल्ली में जून में आया था पहला पीक राजधानी दिल्ली, केरल में कोविड-19 के नए केसों की तादाद बढ़ी है। दिल्ली में कोरोना का पहला पीक जून में देखने को मिला था जब हर रोज औसतन नए केस 3,000 के करीब मिल रहे थे। जुलाई के शुरुआत और आखिर में रोजाना केसों की तादाद घटनी शुरू हो गई थी और इस दौरान राजधानी में हर रोज करीब 1,000 के आसपास नए केस मिल रहे थे। अगस्त-सितंबर में दूसरी वेव? हालांकि, अगस्त के मध्य से दिल्ली में रोजाना कोरोना केसों की संख्या धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगी और 9 सितंबर को राजधानी में 4,039 नए केस सामने आए थे। राज

स्कूल, ट्रेन, प्लेन, बस अब क्या क्या और खुल गया, 10 पॉइंट्स में अनलॉक 5 की सारी बातें

Image
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार रात जारी किए गए गाइडलाइंस में कई गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी है। हालांकि, 9-12वीं के बच्चों को अपने माता-पिता की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल आने की इजाजत होगी। हालांकि 15 अक्टूबर के बाद राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश ऐहतियात के साथ अपने यहां सभी स्कूल खोलने पर फैसला कर सकते हैं। देश में आज से अनलॉक 5 (Unlock-5 Guidelines) लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने इसके लिए कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। अनलॉक-5 में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स (Cinema Halls & Multiplexes) 50 प्रतिशत सीटों के साथ खोले जाएंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह सख्त पाबंदी जारी रहेगी। राज्यों में आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी लेकिन लोगों को कोविड-19 के लिए जारी दिशानिर्देशों को सख्ती से पालन करना होगा। सरकार ने सभी के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार रात जारी किए गए गाइडलाइंस में कई गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी है। हालांकि, 9-12वीं के बच्चों को अपने माता-पिता की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल आने की इजाजत होगी। हालांकि 15 अक्टूबर के

हाथरस गैंगरेप ग्राउंड रिपोर्ट: 'दलित होना ही गुनाह, हम चाहते हैं बच्चे यहां से दूर चले जाएं'

Image
हाथरस उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप और फिर बर्बरता का शिकार हुई 19 साल की लड़की के परिवार की दुनिया एक 'सीमारेखा' में कैद है। जिस गांव में वह पली-बढ़ी, वहां पर दो अलग दुनिया बसती हैं। एक, जिसमें वह रहती थी। और दूसरी, जिसमें उच्च जाति के लोग रहते थे। गांव के एक व्यक्ति ने कहा- 'यह सीमा कभी तोड़ी नहीं गई।' उसके परिजन कहते हैं कि दलित होना ही हमारा गुनाह है, हम चाहते हैं कि बच्चे यहां से चले जाएं। हाथरस के गांव में एक दलित लड़के ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, 'हम अपने में खाते हैं, अपने में ही जीते हैं, अपने में ही बात करते हैं। 'उनसे' कोई लेना-देना नहीं है।' 64 परिवार वाले इस छोटे से गांव में वाल्मीकि समुदाय के 4 गांव हैं। इनमें से अधिकतर उच्च जाति के लोगों के खेतों में काम कर अनाज इकट्ठा करते हैं। 'हमें कुछ नहीं पता...गांव में पसरी चुप्पी' इन दलित परिवारों के पास आजीविका के लिए पशु है और पैसे खत्म हो जाने पर मनरेगा योजना का सहारा होता है। एक महिला ने बताया, 'कोरोना काल में हमें एक भैंस बेचनी पड़ी।' गैंग

मथुरा और काशी की मस्जिदों को अब कोई नहीं लगाएगा हाथ: कटियार

Image
अयोध्या अयोध्या में 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी ढांचा विध्वंस हुआ था। एक रात पहले 5 दिसंबर 1992 को अयोध्या में रात दस बजे बजरंग दल के नेता और तत्कालीन सांसद विनय कटियार के घर पर डिनर रखा गया था। डिनर में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और दूसरे संघ के नेता पहुंचे थे। सीबीआई ने अपनी जांच में विनय कटियार का नाम शामिल किया और उनके ऊपर षडयंत्र का आरोप लगाया। कोर्ट ने सीबीआई की यह दलील नहीं मानी। विनय कटियार ने बताया कि उनके यहां सिर्फ प्रतीकात्मक कारसेवा को लेकर योजना बनी थी। मस्जिद गिराने जैसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई थी। विनय कटियार ने बताया, 'आडवाणी रात को अयोध्या पहुंचे। वह जानकी महल में रुके थे। क्योंकि वह मेरे नेता थे, इसलिए मैंने उन्हें डिनर पर अपने घर में आमंत्रित किया। हम लोगों ने सांकेतिक कारसेवा को लेकर चर्चा की। यहां तक हम लोगों ने यह भी तय किया कि बाबरी मस्जिद के पास कोई कारसेवा नहीं होगी।' कांग्रेस ने किया था षडयंत्र विनय कटियार ने कहा कि बाबरी मस्जिद का ढांचा कांग्रेस ने गिराया ताकि यूपी में बीजेपी की सरकार को गिरा सकें। उन्होंने कहा, 'भविष्य में किसी भी

बाबरी विध्वंस: दोबारा अपील की तैयारी, CBI से कहां चूक...इस केस में अब आगे क्या?

Image
अयोध्या/लखनऊ अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया। उधर, कोर्ट के फैसले को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सबूतों को नजरअंदाज करते हुए फैसला दिया है। 28 साल चले इस केस में बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने 2,300 पन्नों का फैसला दिया। अदालत में सीबीआई न तो अपने आरोप साबित कर पाई और न ही अपने गवाहों और साक्ष्यों की विश्वसनीयता। उधर, सीबीआई के वकील ललित सिंह का कहना है कि जजमेंट की प्रति सीबीआई हेडक्वॉर्टर भेजी जाएगी। वहां से जो परामर्श दिया जाएगा, उसी के अनुसार दोबारा अपील पर निर्णय लिया जाएगा यूं खारिज हुए सीबीआई के दावे सीबीआई ने नेताओं के अखबारों में छपे बयानों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बयानों को साजिश का आधार बनाया। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई खुद मान रही है कि इन्हें वैरीफाई नहीं किया गया, विडियो भी एडिटेड थे, उनकी फॉरेंसि

शिवराज के 2 मंत्रियों की कुर्सी पर है खतरा, दोनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी

Image
भोपाल एमपी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। उससे पहले ही शिवराज के 2 मंत्रियों की कुर्सी पर खतरा है। ये दोनों मंत्री के करीबी हैं। जल संसाधन मंत्री और परिवहन मंत्री को उपचुनाव से पहले मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। इस उपचुनाव में कुल 14 मंत्री मैदान में हैं। इनमें से कोई भी अभी विधायक नहीं हैं। दरअसल, कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद सीएम ने सीएम पद की शपथ ली थी। 21 अप्रैल को उन्होंने पहली बार कैबिनेट का विस्तार किया था। इसमें 5 मंत्रियों ने शपथ ली थी। 5 में 2 ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत थे। दोनों अभी विधायक नहीं हैं। नियम के अनुसार बिना विधायक बने कोई भी व्यक्ति 6 महीने तक ही मंत्री पद पर रह सकता है। 6 माह के अंदर उसे विधानसभा की सदस्यता लेनी होती है। 21 अक्टूबर को समय सीमा समाप्त वहीं, इस हिसाब से 21 अक्टूबर को दोनों मंत्रियों की समयसीमा समाप्त हो रही है। इस समयसीमा तक एमपी में उपचुनाव की प्रकिया पूरी नहीं होगी। ऐसे में दोनों को इस्तीफा देना पड़ सकता है। क्योंकि एमपी में उपचुनाव के लिए वोटिंग 3 नवंबर को है। 10 नवंबर को मतगणना होगी। सां

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जीवित होते तो बाबरी फैसले पर जरूर मुस्कुराते!

Image
नई दिल्ली आज अगर पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narsimha Rao) जिंदा होते तो बाबर विध्वंस केस में बुधवार को आए फैसले () से वो गदगद होते। उनकी खुशी की वजह विशेष सीबीआई अदालत का वह ऑब्जर्वेशन होता जिसमें जज एसके यादव ने कहा कि घटना पूर्वनियोजित नहीं थी। नरसिम्हा राव पर 6 दिसंबर, 1992 को हुए बाबरी विध्वंस की साजिश का साझीदार होने का आरोप लगा था। VHP और UP सरकार पर था भरोसा राव इस आरोप से बहुत दुखी थे जिसका इजहार उनके इस बयान में होता था कि उन्होंने विश्व हिंदू परिषद (VHP)और तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के वादों पर भरोसा किया था जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भी शांतिपूर्ण आंदोलन का भरोसा दिलाया था। राव ने अपनी पुस्तक 'अयोध्या 6 दिसंबर, 1992' में विस्तृत आधिकारिक बातचीत और वीएचपी नेताओं के साथ चर्चाओं के रिकॉर्ड्स का हवाला दिया और कहा कि उन्होंने जो भी कदम उठाया, वो साफ-सुथरे मन से उठाया। तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों को हुआ जबर्दस्त फायदा हालांकि, उन्हें और उनकी कांग्रेस पार्टी को बाबरी विध्वंस की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी जबकि बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों के प्रतिस्पर्ध

बुलंदशहर: 13 साल की नाबालिग को घर से उठाकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

Image
बुलंदशहर हाथरस की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी की यूपी के बुलंदशहर में रेप की घटना सामने आई है। किशोरी के साथ अपहरण के बाद दरिंदे ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आरोपी के घरवालों ने उसे फरार करवा दिया। पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुलंदशहर के ककोड थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप की घटना के आरोपी रिजवान को उसके गांव के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ककोड थाना क्षेत्र में एक रेप का मामला सामने आया था, जिसमें पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।इस मामले में पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया था। देर रात ककोड पुलिस ने आरोपी रिजवान को उसके गांव के करीब धर दबोचा। हाथरस गैंगरेप: पीड़ित का कहना है कि बुधवार रात अपने परिवार के लोगों के साथ वह घर के आंगन में सो रही थी। तभी घर की दीवार लांघकर रिजवान उर्फ पकौड़ी घर में आ धमका। उसने मुंह पर रुमाल सुंघाकर किशोरी को घर से उठाया। कुछ दूर एक ट्रक के पास आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। लड़की शोर न मचाए इसलिए दरिंदे ने उसक

बाबरी पर फैसले से नाखुश हैं जिलानी, बोले- जाएंगे हाईकोर्ट

Image
लखनऊ 28 साल बाद अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में बुधवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले पर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी नाखुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि वह इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। वह हाईकोर्ट जाएंगे। जफरयाब जिलानी ने बातचीत में कहा कि यह फैसला बिल्कुल न्याय के खिलाफ है। सबूतों की पूरी तरह अनदेखी की गई है। यह कानून के खिलाफ है। इसके खिलाफ हम हाईकोर्ट जाएंगे। जिसको यह लोग सबूत नहीं मान रहे वह पूरी तरह से सबूत है। सभी के बयान हैं। इसके लिए दो लोगों के बयान काफी होते हैं। यहां तो दर्जनों बयान हैं। 'हमारे पास ऑप्शन है' जफरयाब जिलानी ने कहा कि हमारे पास ऑप्शन है। राम मंदिर का फैसला हम देख चुके हैं और बाबरी केस का फैसला भी देख लिया। दोनों से हम संतुष्ट नहीं हैं। अभी तक हम फैसले का इंतजार कर रहे थे। जफरयाब जिलानी कहते हैं कि जो भी पक्ष संतुष्ट नहीं है, वह हाईकोर्ट का रुख करेगा। आडवाणी, जोशी समेत सभी 32 आरोपी बरी अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए व

30 साल, जय श्रीराम से जय श्रीराम तकः क्या आज वाकई बहुत खुश होंगे लालकृष्ण आडवाणी?

Image
नई दिल्ली बीजेपी के दिग्गज नेता (Lal Krishna Advani) बेटी प्रतिभा आडवाणी का हाथ पकड़े अपने आवास पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले को देख रहे थे। उनके जेहन में 26 दिसंबर 1992 से लेकर अबतक वो सारी बातें कौंध रही थी जो उनके साथ अभीतक चली आ रही थीं। लेकिन जैसे ही सीबीआई की अदालत ने सभी 32 आरोपियों को बरी करने का फैसला सुनाया आडवाणी खुश हो गए। उनकी खुशी इस बात से आंकी जा सकती है कि उन्होंने मीडिया के सामने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। दरअसल, जब आडवाणी ने 1990 में सोमनाथ से अयोध्या की रथयात्रा शुरू की थी तो वह अपने भाषणों यह नारा लगाते रहे थे। जय श्रीराम का नारा, आडवाणी की खुशी और दुख दोनों.. 28 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के बाद बीजेपी के वयोवृद्ध नेता आडवाणी अरसे बाद मीडिया के सामने आए। उन्होंने केवल दो लाइन कहीं, पहला- बहुत दिनों बाद खुशी का समाचार मिला है और दूसरा- जय श्री राम। यही दो शब्द उनके दर्द और खुशी दोनों को बयां कर रहे थे। पहली लाइन कहीं न कहीं उनके दर्द को बयां कर रहे थे। कुछ सवाल पूछ रहे थे कि आखिर जिस पार्टी को उन्होंने इतना सबकुछ दिया वहां उन्हें अलग क्यों कर

हाथरस मामला: दो अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

Image
उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप मामले में केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले (central minister Ramdas athavale) दो अक्टूबर को हाथरस जाकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात करेंगे। मुसीबत की घड़ी में परिवार को सांत्वना देने और हिम्मत बढ़ाने के लिए साथ ही परिवार को यह भरोसा दिलाएंगे कि वह अकेले नहीं हैं पूरा देश उनके साथ है। घटना से पूरे में आक्रोश है उत्तर प्रदेश के इस घटना से पूरे देश में गुस्से की लहर है। हर कोई हाथरस की गुड़िया के साथ दरिंदगी करने वाले दरिंदों को फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखना चाहता है। मुंबई में आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने इस घिनौनी करतूत और निर्मम हत्या के विरोध में आंदोलन भी किया। मुंबई के आज़ाद मैदान में भी आरपीआई कार्यकर्ता इस घटना का विरोध करेंगे। हाथरस की घटना को लेकर योगी से मिलेंगे रामदास अठावले केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने भी हाथरस की घटना की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा की आरोपियों को जल्द से जल्द और कठोर से कठोर सजा मिले। इसलिए वे 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे। आठवले ने कहा कि पीड़ित पक्ष को सरकार

गैंगरेप पीड़िता की गुपचुप अंत्येष्टिः हाथरस में उबाल, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, लाठीचार्ज

Image
हाथरस हाथरस की बेटी की रात के अंधेरे में गुपचुप अंतिम संस्कार पर लेकर विरोध हो रहा है और इस मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है। विपक्षी दल राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेर रही है और यूपी में जंगलराज का आरोप लगा रही है। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम आदित्यनाथ से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। योगी के मंत्री भूपेंद्र चौधरी जब हाथरस पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। दाह संस्कार के बाद सुबह दलित समुदाय के लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। उधर, सफाई मजदूर संघ ने भी सफाई का काम बंद करने का ऐलान किया है। निशाने पर आई योगी आदित्यनाथ सरकार हाथरस के तालाब चौराहे पर किशोरी की मौत के बाद पुलिस वालों पर जबरन दाह संस्कार कराने का आरोप है। इस मामले में विपक्ष ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है। इस बीच घटना से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने हाथरस में पुलिस पर पथराव किया है। पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया गया। पढ़ें: आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव हाथरस में दलित समाज के लोगों

बाबरी के फैसले पर भड़के ओवैसी- आज काला दिन, क्या अयोध्या में जादू से गिरी थी मस्जिद?

Image
हैदराबाद हैदराबाद से सांसद और AIMIM पार्टी के चीफ () ने विध्वंस (Babri Demolition Verdict) मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अदालत की तारीख का काला दिन करार दिया है। ओवैसी ने फैसले पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि क्या जादू से मस्जिद को गिराया गया। ओवैसी ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को नाइंसाफी करार देते हुए कहा, 'मैं बतौर भारतीय मुस्लिम आज अपमान, शर्म और असहाय महसूस कर रहा हूं। बिल्कुल वैसा ही जैसा 1992 में युवावस्था में किया था।' उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) से इस फैसले को चैंलेज करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह न्याय का मामला है और आज बीजेपी इस मसले की वजह से ही सत्ता में है। 'मिठाइयां बटीं, मस्जिद तोड़ने का नारा दिया गया' ओवैसी ने कहा, 'लालकृष्ण आडवाणी ने पूरे देश में रथयात्रा निकाली। हर जगह हिंसा हुई। उमा भारती ने नारा दिया था- एक धक्का और दो, बाबरी मस्जिद तोड़ दो। जब बाबरी शहीद हो रही थी तो मिठाइयां बांटी जा रही थीं। आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती ये सभी लोग खुशियां मना रहे थे। विनय कटियार के घर में साजिश रची गई।' पढ़ें:

बाबरी के फैसले पर बोले इकबाल अंसारी- अब चैन से जी पाएंगे बुजुर्ग आरोपी

Image
अयोध्या बाबरी मस्जिद विवाद पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट का फैसला आ गया। कोर्ट ने सभ आरोपियों को 28 साल बाद सभी आरोपों से बरी कर दिया है। यह फैसला आने का बाद बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार ने कहा है कि अब बुजुर्ग आरोपी चैन से जी सकेंगे। उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान करने को कहा है। इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को फैसला मंदिर के पक्ष में सुनाया उसका सभी ने सम्मान किया। क्योंकि कोर्ट साक्ष्यों व तथ्यों पर फैसला सुनाती है। इस लिए उस पर हमें भरोसा है। सीबीआई कोर्ट ने 28 साल बाद फैसला सुनाया। जिसमें सभी आरोपी दोषमुक्त हो गए हैं। 'फैसले का स्वागत और सम्मान' अंसारी ने कहा कि सीबीआई ने सैकड़ों लोगों की गवाही ली। जिसमें तमाम पत्रकार भी शामिल थे। सीबीआई ने भी ढेर सारे साक्ष्य इकट्ठा किए थे जिस के आधार पर फैसला सुनाया गया। हम इसका स्वागत व सम्मान करते हैं। इसमें कई आरोपियों की मौत हो गई है जबकि बाकी बुजुर्ग हो चुके हैं अब वे चैन से जी सकेंगे। 9 नवंबर 2019 को ही खत्म हो जाना चाहिए था केस इकबाल अंसारी ने कहा अच्छी बात है, सबको बरी कर दिया गया। वैसे जो कुछ भी होना

बाबरी केस पर फैसले के बाद कांग्रेस सांसद ने जूडीशरी को बताया मोदीशरी

Image
नई दिल्ली 28 साल पुराने बाबरी विध्वंस केस में सभी 32 आरोपियों को कोर्ट से बाइज्जत बरी किए जाने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि देश जूडीशरी (स्वतंत्र न्यायपालिका) से मोदीशरी (मोदी से प्रभावित न्यायपालिका) की तरफ बढ़ रहा है। कई बार विवादित टिप्णियां दे चुके पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर लोकसभा से कांग्रेस सांसद ने इशारों-इशारों में कहा कि जज ने सरकार से पुरस्कृत होने के लिए न्याय को ताक पर रखकर फैसला दिया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से सच्चे लोगों के मन में डर की भावना घर कर जाएगी और गलत प्रवृत्ति आनंद मनाएंगे। अधीर रंजन चौधरी ने किया ट्वीट चौधरी ने ट्वीट किया, 'जब न्याय नहीं किया जाता है तो सत्य के साथ खड़े लोगों के मन में आतंक बैठ जाता है जबकि गलत करने वाले खुशी से झूमते हैं। जब फैसला सरकार को खुश करने के लिए दिया जाता है तो फैसला देने वाला अपार संपत्ति और तोहफों से नवाजा जाता है। आशंका है कि ऐसा बार-बार हो। भारत जूडिशिरी की जगह मोदीशरी की तरफ बढ़ रहा है।' ओवैसी ने कहा- अदालत के इतिहास का काला दिन उधर, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलम

बाबरी विध्वंस केस में 28 साल बाद बरीः घर से बाहर निकलकर बोले आडवाणी- जय श्रीराम

Image
नई दिल्ली बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले पर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी () ने खुशी जताई है। अपने एक वीडियो संदेश में आडवाणी ने कोर्ट के फैसले को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक है। बता दें कि लखनऊ में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी सभी 32 लोगों को बरी कर दिया था। आडवाणी बोले- जय श्रीराम, कहा- बड़े दिन बाद अच्छा समाचार आडवाणी ने कहा कि बहुत समय बाद अच्छा समाचार मिला। उन्होंने जय श्री राम () का नारा भी लगाया। आडवाणी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, 'आज को जो निर्णय हुआ है वह काफी महत्वपूर्ण है। यह काफी खुशी वाला दिन है। काफी दिनों बाद कोई खुशी का समाचार मिला है। स्पेशल कोर्ट का जो निर्णय हुआ है वह अत्यंत महत्वपूर्ण है।' आडवाणी ने इसके बाद जय श्रीराम का नारा भी लगाया। आडवाणी ने कहा, 'इस फैसले ने मेरे निजी और बीजेपी का राम जन्मभूमि मूवमेंट की भावना को भी सही साबित किया है। मैं इस फैसले का तहेदिल से स्वागत करता हूं।' सीबीआई कोर्ट ने सुनाया था अहम फैसला सीबीआई की अदालत ने बाबरी विध्वंस केस में आरोपी सभी 32 आरोपि

बाबरी के पीछे साजिश नहीं थी, आडवाणी समेत सभी 32 आरोपी बरी हुए

Image
लखनऊ लखनऊ की सीबीआई अदालत ने बाबरी विध्वंस केस में बीजेपी के वयोवृद्ध नेताओं- लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस के यादव ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'घटना पूर्वनियोजित नहीं थी।' कोर्ट ने कहा कि 6 दिसंबर, 1992 की घटना स्वतः स्फूर्त थी और इसमें साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है। सीबीआई ने जो वीडियो दाखिल की थी, उसे कोर्ट ने टैंपर्ड माना। कोर्ट ने कहा कि वीडियो को सीलबंद लिफाफे में नहीं जमा किया गया था। कोर्ट ने कहा- सारे वीडियो रिकॉर्डिंग्स जाली कोर्ट ने सीबीई की तरफ से जमा करवाए गए सारे वीडियो रिकॉर्डिंग्स को फ्रेबिकेटेड माना और इसे साक्ष्य मानने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई ने साक्ष्य अधिनियम का पालन नहीं किया। सीबीआई की विश्व हिंदू परिषद का कोई सीधा हाथ नहीं था। 12 बजे तक स्थिति बिल्कुल सामान्य थी, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने हंगामा किया और पत्थरबाजी भी की। ध्यान रहे कि बाबरी विध्वंस केस में कुल 49 आरोपी थे लेकिन 17 आरोपियों की सुनवाई के दौरान निधन हो गया। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद

बाबरी फैसले से पहले बोले वेदांती- हां हमने ढांचे को तुड़वाया, फांसी पर लटकने को तैयार

Image
नई दिल्ली बाबरी विध्वंस () पर आज लखनऊ की एक स्पेशल अदालत बड़ा फैसला सुनाने जा रही है। इस केस में बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कुल 32 आरोपी है। इन्ही आरोपियों में शामिल रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य मविलास वेदांती (Ram Vilas Vedanti) ने फैसले से पहले कहा कि उन्होंने बाबरी ढांचे को तुड़वाया है और इसके लिए अगर उन्हें फांसी भी होती है तो वह तैयार हैं। रामलला के लिए फांसी को भी तैयार- वेदांती वेदांती ने फैसले से पहले कहा, 'हमको विश्वास है कि मंदिर था, मंदिर है और मंदिर रहेगा। हमने उस ढांचा को तुड़वाया, उस खंडहर को तुड़वाया, इसके लिए हमको गर्व है। ढांचा तुड़वाने के आरोप में, खंडहर तुड़वाने के आरोप में यदि फांसी होती है यदि आजीवन कारावास होता है तो हम रामलला के लिए जेल जाने और फांसी चढ़ने को भी तैयार हैं लेकिन रामलला को छोड़ने को तैयार नहीं हैं।' बाबर तो कभी अयोध्या आया ही नहीं- वेदांती वेदांती ने कहा, 'अयोध्या में राम का जन्म हुआ, बाबर कभी अयोध्या आया ही नहीं फिर बाबरी मस्जिद कैसे। यह प्रश्न ही नहीं उपस्थित होता है। इसलिए हमने 2005 में एक महीने की गवाही में सिद्ध

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया जोरदार गाना, लिखा- 'लालू जी का काफिला होता तो...'

Image
पटना राष्ट्रीय जनता के दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा चुनाव () में अपने ही अंदाज में रंग जमाने की कोशिश कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें तीन युवक गिटार लेकर गाना गा रहे हैं। इस गाने में वे आरजेडी और लालू परिवार की तारीफ कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने इन वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है- 'इस जंग का रंग और रंगीन होता जब @laluprasadrjd (लालू प्रसाद यादव जी) का काफिला भी संग होता।' ट्वीट किए गए गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं- 'बिहार की जनता चाहे तेजस्वी ही आए, ये दिल में सभी के बसते, खुल जाए तरक्की के रस्ते...तेजस्वी जी को ही सीएम बनाना है....' एक अन्य ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें महिला विलाप कर रही है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। तेज प्रताप यादव ने इस वीडियो के साथ लिखा है- 'पश्चिम बंगाल में यह घटना होती तो अब तक "हिन्दू खतरे में आ जाता"। यहां दलित केवल चुनाव के समय "हिन्दू" रहता है। मनीषा के शरीर के बाद उसकी आत्मा के साथ बलात्कार हुआ प

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की गुपचुप अंत्येष्टि पर बवाल, PM मोदी ने योगी को किया फोन

Image
नई दिल्ली दरिंदगी की शिकार हाथरस की युवती की मौत पर अब प्रधानमंत्री ने भी संज्ञान ले लिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को फोन किया और इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री की पहल की जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।' योगी सरकार ने किया SIT का गठन दरअसल, दुष्कर्म पीड़िता ने मंगलवार को दिल्ली के एम्स में दम तोड़ दिया था। वहां से उसका शव रात को हाथरस पहुंचा। कहा जा रहा है कि यूपी पुलिस ने परिजनों पर दबाव डालकर शव का रात में ही अंतिम संस्कार करवा दिया। मामले में यूपी पुलिस पर हीला-हवाली का रवैया अपनाने का आरोप पहले से ही लग रहा था। अब इस घटना से पुलिस के साथ-साथ योगी सरकार की किरकिरी तो हो ही रही है, कहीं न कहीं बीजेपी पर भी दलतिविरोधी होने का आरोप लग रहा है। इससे दबाव में आए योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी और अब खुद पीएम ने योगी से बात की है। एक सप्ताह में मा

बाबरी पर आखिरी फैसलाः हाथ हिलाते हुए यूं कोर्ट पहुंचे आरोपी, देखें तस्वीरें

Image
6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरने के बाद फैजाबाद में दो FIR दर्ज कराई गई थी। FIR नंबर 198 लाखों कार सेवकों के खिलाफ थी जबकि FIR नंबर 198 संघ परिवार के कार्यकर्ताओं समेत आडवाणी, जोशी, तत्कालीन शिवसेना नेता बाल ठाकरे, उमा भारती आदि के खिलाफ थी। 28 साल बाद आज बाबरी मस्जिद विध्वंस केस (Babri Demolition Case) में बड़ा फैसला आना वाला है। लखनऊ में विशेष सीबीआई अदालत का फैसला सुनने के लिए रामविलास वेदांती, साध्वी ऋतंभरा, साक्षी महाराज समेत कई आरोपी पहुंच चुके हैं। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरने के बाद फैजाबाद में दो FIR दर्ज कराई गई थी। FIR नंबर 198 लाखों कार सेवकों के खिलाफ थी जबकि FIR नंबर 198 संघ परिवार के कार्यकर्ताओं समेत आडवाणी, जोशी, तत्कालीन शिवसेना नेता बाल ठाकरे, उमा भारती आदि के खिलाफ थी। ब्रज भूषण सिंह बाबरी मस्जिद केस में फैसला सुनने के लिए साध्वी ऋतम्भरा, पवन पांडेय, रामजी गुप्ता, सहित कई आरोपी कोर्ट पहुंचे, विनय कटियार भी पहुंचे सीबीआई कोर्ट। राम विलास वेदांती और कैसरगंज भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह भी सीबीआई कोर्ट पहुंचे। लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा सीट से बीज

सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, 400 किमी तक कर सकता है वार

Image
नई दिल्ली पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच भारत ने का परीक्षण किया है जो पूरी तरह सफल रहा है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रेंज मारक क्षमता बढ़ाकर 400 किमी की गई और इस परीक्षण में यह बिल्कुल खरा उतरा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने यह परीक्षण अपने पीजे-10 प्रॉजेक्ट की तहत की है। इस टेस्ट के लिए मिसाइल को देसी बूस्टर से लक्ष्य पर दागा गया। यह के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का दूसरा सफल परीक्षण है। दरअसल, पूर्वी लद्दाख में चीन की रोज नई पैंतरेबाजी और अतीत में उसकी धोखेबाजी की नीयत ने भारत को पूरी तरह सतर्क रहने की सीख दी है। यही वजह है कि चीन की ओर से मिलने वाली किसी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए चौतरफा रणनीति पर तेजी से काम हो रहा है। यहां तक कि भारत युद्ध की स्थिति से निपटने की तैयारी में जुट गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33eG5VW

ब्लॉगः नौकरशाही को जिम्मेदार बनाने की कवायद

स्वतंत्र भारत में नौकरशाही को सामंती सोच से अलग करके सेवाव्रती बनाने के लिए अनुच्छेद 310 के तहत उसे जो संरक्षण दिया गया, उस पर संविधान सभा में जोरदार बहस हुई थी। कुछ सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि भविष्य में इसका फायदा उठाकर नौकरशाही जनरुचि के कामों में बाधाएं खड़ी करने लगेगी। कुछ तपे-तपाए सदस्यों को इस व्यवस्था से लोकशाही की अवधारणा के ही खतरे में आने का डर था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34qd4pR

बाबरी फैसला: आडवाणी, जोशी, उमा... अगर दोषी हुए तो किसको कितनी सजा, जानिए

Image
बाबरी विध्वंस केस में कुल 49 आरोपी थे लेकिन 17 आरोपियों की सुनवाई के दौरान निधन हो गया। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरने के बाद फैजाबाद में दो FIR दर्ज कराई गई थी। FIR नंबर 198 लाखों कार सेवकों के खिलाफ थी जबकि FIR नंबर 198 संघ परिवार के कार्यकर्ताओं समेत आडवाणी, जोशी, तत्कालीन शिवसेना नेता बाल ठाकरे, उमा भारती आदि के खिलाफ थी। 28 साल बाद आज बाबरी मस्जिद विध्वंस केस (Babri Demolition Case) में बड़ा फैसला आना वाला है। इस केस में बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani), मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi), उमा भारती (Uma Bharti) समेत 32 आरोपियों पर लखनऊ की सीबीआई अदालत फैसला सुनाएगी। अगर कोर्ट अपने फैसले में सजा का ऐलान करता है तो कई नेताओं को 3 साल से उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। बाबरी विध्वंस केस में कुल 49 आरोपी थे लेकिन 17 आरोपियों की सुनवाई के दौरान निधन हो गया। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिरने के बाद फैजाबाद में दो FIR दर्ज कराई गई थी। FIR नंबर 198 लाखों कार सेवकों के खिलाफ थी जबकि FIR नंबर 198 संघ परिवार के कार्यकर्ताओं समेत आडवाणी, जोशी, तत्का

हाथरस गैंगरेप: गमजदा पिता बोले- ‘जो दर्द मेरी गुड़िया ने झेला है वो कोई और बेटी न झेले’

NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर आज हो सकता है फैसला

Image
पटना बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमा घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग तय नहीं कर पाया है। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को दोनों गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट कर सकते हैं। दोनों ही गठबंधन के सारे बड़े नेता बुधवार को दिल्ली में हैं। चर्चा है कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद बुधवार को सीट शेयरिंग को लेकर दोनों गठबंधन कोई फैसला ले सकती है। बीजेपी के सारे बड़े नेता दिल्ली तलब BJP के शीर्ष नेताओं को आनन-फानन में दिल्ली बुलाया गया है। मंगलवार की शाम जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल और संगठन प्रभारी नागेंद्र को दिल्ली बुलाया गया तो वहीं बुधवार की सुबह सुशील कुमार मोदी और मंगल पांडे ने दिल्ली की फ्लाइट पकड़ी है। NDA बुधवार को सीटों के बंटवारे को लेकर आधिकारिक रूप से अंतिम फैसला ले सकता है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी एलजेपी को 30 सीटें देने को तैयार हो गई है। हालांकि चिराग पासवान अभी भी 40 से कम सीटों पर तैयार नहीं हो रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एलजेपी को एनडीए में बनाए रखने के लिए बीजेपी क्या कदम उठाती है। कांग्रेस ने भी ब

2 दिन की बच्ची से दरिंदगी, शरीर में स्क्रू ड्राइवर से 100 से ज्यादा छेद किए

Image
भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में एक नवजात बच्ची के साथ क्रूरता का वीभत्स मामला सामने आया है। आरोपियों ने 2 दिन पहले पैदा हुई बच्ची के शरीर में स्क्रू ड्राइवर की मदद से 100 से ज्यादा वार किए गए। फिर उसे शॉल में लपेटकर मंदिर के किनारे फेंक दिया। राजधानी भोपाल में 15 दिनों के अंद नवजात बच्ची की हत्या का यह तीसरा मामला है। अयोध्या नगर इलाके में हुई इस घटना में के बारे में थाना प्रभारी रेणु मुराब ने बताया कि उन्हें 24 सितंबर के सुबह बच्ची की लाश मिलने के बारे में पता चला था। पुलिसकर्मी जब वहां पहुंचे तो बच्ची की हालत देखकर उनकी भी रूह कांप गई। नवजात के शरीर में 100 से ज्यादा छेद थे जो स्क्रू ड्राइवर की मदद से किए गए थे। पुलिस को पहले अंदेशा हुआ कि कोई बच्ची को मंदिर के पास फेंककर चला गया और जानवरों ने उसकी ये हालत कर दी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ हुई हैवानियत का खुलासा हो गया। बच्ची की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सुराग के लिए पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। from India News: इंडिया न्यूज़, Ind

उन दो FIR की कहानी, जिसने आडवाणी, जोशी और उमा को घेरे में ला दिया

Image
नई दिल्ली बाबरी विध्वंस (Babri Masjid Faisla) पर 28 साल बाद लखनऊ की सीबीआई अदालत आज अपना फैसला सुनाने जा रही है। कोर्ट 6 दिसंबर 1992 को दर्ज किए उन दो FIR को आज अंजाम तक पहुंचाएगी जिसके कारण बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी (), मुरली मनोहर जोशी (), कल्याण सिंह () और उमा भारती () समेत कुल 49 आरोपी घेरे में आए थे। सुनवाई के दौरान 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है। बाबरी विध्वंस पर वो दो FIR दरअसल, 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस के दिन राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन, अयोध्या में दो FIR दर्ज कराए गए थे। क्राइम नंबर 197/1992 और क्राइम नंबर 198/1992। इसके अलावा जांच के दौरान 47 और केस दर्ज किए गए थे। केस नंबर 197/1992 6 दिसंबर 1992 को राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन के SHO पीएन शुक्ला ने शाम 5 बजकर 15 मिनट पर लाखों कार सेवकों के खिलाफ सेक्शन 395 (डकैती), 397 (डकैती या डाका जिसके कारण मौत की आशंका), 332, 337, 338 (बड़ा जख्म) 295 (किसी धर्मस्थल को किसी समुदाय विशेष को बेइज्जत करने के लिए नुकसान पहुंचाना), 297 (किसी धर्मस्थल में घुसना) और 153-A (विभिन्न धर्मों के बीच वैमनस्य फैलाना) इस FIR में घटन