अविश्वास प्रस्ताव: PM मोदी का भाषण, विपक्ष का वॉकआउट... देखिए आखिरी दिन का स्कोर कार्ड
नई दिल्ली: लोकसभा ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को ध्वनिमत से खारिज किया। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नॉर्थ ईस्ट हमारे जिगर का टुकड़ा है। पूरा देश मणिपुर के लोगों के साथ खड़ा है। हम सब मिलकर इस चुनौती का हल निकालेंगे। मणिपुर में जल्द शांति लौटेगी। पीएम ने विपक्ष पर तंज किया कि तब कुछ तैयारी से आएं, कुछ मुद्दे लेकर आएं। जनता को इतना तो विश्वास दिलाओं कि कम से कम विपक्ष के योग्य हो। कांग्रेस को भारत के सामर्थ्य पर, लोगों पर विश्वास नहीं है। भारत के लोगों का भी कांग्रेस के प्रति नो कॉन्फिडेंस का भाव बहुत गहरा है। कई राज्य कह रहे- कांग्रेस, नो कॉन्फिडेंस। PM ने कहा कि विपक्ष को जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा। घमंड इतना कि NDA में भी दो I पिरो दिए। पहला I 26 दलों के घमंड का, दूसरा I एक परिवार के घमंड का। डॉट लगाकर इन्होंने I.N.D.I.A. के भी टुकड़े कर दिए। ये I.N.D.I.A. गठबंधन नहीं, घमण्डिया गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है, सबको प्रधानमंत्री बनना है।' NBT के स्पेशल पैकेज में हमारी एक्सपर्ट का पैनल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के तीसरे दिन का स्कोर कार्ड
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/Wd08qih
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/Wd08qih
Comments
Post a Comment