LIVE: मणिपुर पर आज भी हंगामे के आसार, जयराम रमेश बोले- संसद में प्रधानमंत्री का बयान सुनना चाहता है देश

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के तीसरा दिन भी आज संसद में मणिपुर का मुद्दा छाया हुआ है। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब चाहता है। अधीर रंजन चौधरी ने यही मांग आज फिर दोहराई तो स्पीकर ने सख्त लहजे में कहा कि कौन जवाब देगा यह आप तय नहीं करेंगे।स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को शांत करते हुए कहा कि सदन के उप नेता ने पहले ही कहा था कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। स्पीकर ने विपक्ष के नेताओं से कहा कि आज चर्चा होगी। चर्चा से ही समस्या का समाधान होगा। इसके बाद स्पीकर ने राजनाथ सिंह की तरफ इशारा किया तो वह अपनी जगह पर खड़े हुए और बोलने लगे। हालांकि उनकी आवाज सुनी नहीं जा सकी। विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि प्रधानमंत्री को मणिपुर के विषय पर संसद के भीतर बयान देना चाहिए क्योंकि इस समय पूर्वोत्तर का यह राज्य इसका इंतजार कर रहा है। विपक्षी दलों ने आज संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन भी किया। भाजपा के सदस्यों ने भी गांधी प्रतिमा के सामने राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रदर्शन किया।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/e2d91mG

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा