अफवाहों के बीच मिजोरम से भाग रहे लोग, सेना की तैनाती... मणिपुर में क्या हैं ताजा हालात
नई दिल्ली : मणिपुर में दो महिलाओं की बर्बरता का वीडियो आने के बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। राज्य में कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मी कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर इस घटना के बाकी बचे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मणिपुर पुलिस ने राज्य के कांगपोकपी जिले में चार मई को दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना के संबंध में अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने घाटी व पहाड़ी दोनों जिलों के संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में छापेमारी की। राज्य में 3 मई से बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और आदिवासी कुकी समुदाय के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। मई की शुरुआत में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अब तक 160 से अधिक लोगों की जान चली गई है। साथ ही कई लोग घायल हुए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/SGcXzsC
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/SGcXzsC
Comments
Post a Comment