उततर भरत म बरश स जलतडव 41 और मत हमचल और उततरखड म सकड टरसट फस
मॉनसून और पश्चिमी विक्षोभ ने मिलकर उत्तर भारत में कहर बरपा रखा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 41 और लोगों की जान चली गई। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उफनाती नदियां अपने रास्ते में पड़ने वाले घरों और कारों को बहा ले जा रही हैं। शहर के शहर, गांव के गांव, खेत के खेत डूबे हुए हैं। कई राज्य लगातार तीन दिनों से भारी बारिश की चपेट में हैं। दिल्ली में सोमवार को यमुना लाल निशान को पार गई, तो हिमाचल में तेज बारिश और भूस्खलन के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ गया। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भी भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। नदियां उफान पर पहुंच गई और हाइवे बंद करने पड़े। देखिए बारिश के कहर पर सभी बड़े अपडेट
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/0yBbISA
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/0yBbISA
Comments
Post a Comment