तबह क नशन! रतभर गजरत क झकझरत रह बपरजय शर क सफट पर PM न क बत
नई दिल्ली: बिपरजॉय चक्रवात पूरी रात गुजरात को झकझोरता रहा। द्वारका और मोरबी में बड़ी संख्या में पेड़ गिरे हैं। भावनगर में 2 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में 940 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल है। सौराष्ट्र और कच्छ में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज दोपहर के बाद हवाओं की रफ्तार कम होगी। तूफान की वजह से अब तक 23 जानवरों की मौत की खबर है। जिन इलाकों से तूफान गुजरा है, वहां बारिश लगातार हो रही है। कई जगहों पर बिजली के खंभे गिरे हैं। कुल 524 पेड़ गिरे हैं और 22 लोग घायल हुए हैं। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात तक गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से अपडेट लेते रहे। उन्होंने फोन कर चक्रवात से प्रभावित इलाकों के बारे में जानकारी ली। पीएम जंगली जानवरों की सुरक्षा पर भी चिंतित दिखे। उन्होंने गिर के जंगल में शेरों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली। गुजरात में लैंडफॉल के बाद बिपरजॉय अब आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि 15 जून की शाम 7 बजे यह चक्रवात गुजरात के तटों से टकराया और आधी रात के बाद तक इसकी तीव्रता काफी ज्यादा रही। जानें आज के बड़े अपडेट।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/OCBNetx
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/OCBNetx
Comments
Post a Comment