मसम अपडट: दलल-NCR उमस स बहल UP तक गरम क सतम बरश कब हग? IMD न द गड नयज
Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस ने परेशान कर रखा है। अधिकतम तापमान भले ही 40 डिग्री के पार न गया हो, लेकिन ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा है। नतीजा, कूलर के सामने बैठकर भी पसीना टपक रहा है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम... पूरे NCR का यही हाल है। और तो और, लखनऊ-कानपुर समेत यूपी के अधिकांश हिस्से भी बारिश की बाट जोह रहे हैं। मॉनसून ने पूर्वी यूपी में दस्तक दे दी है। जल्द ही यह दिल्ली-एनसीआर की तरफ बढ़ेगा। मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी में बताया कि दिल्ली-एनसीआर में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू होने वाली हैं। शनिवार से ही इनका असर दिखेगा। कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। IMD ने अगले सात दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है। देखिए मौसम विभाग से गर्मी, बारिश और मॉनसून पर ताजा अपडेट।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/a8opS1h
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/a8opS1h
Comments
Post a Comment