​​मोदी की वॉर्निंग, रेल मंत्री का बयान और अब CBI... जानबूझकर ट्रेन को लूप लाइन में डालना गहरी साजिश तो नहीं?​

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। इस बीच कुछ नई जानकारियां छनकर सामने आ रही हैं। रेलवे के टॉप अधिकारियों ने जोर देकर कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई, जिसके कारण ट्रेन क्रैश हुआ। सोमवार देर शाम सीबीआई की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। केंद्रीय जांच एजेंसी को इस सवाल का जवाब ढूंढना है कि यह रेल हादसा कैसे हुआ? क्या जानबूझकर सिस्टम में छेड़छाड़ की गई या किसी तरह की लापरवाही या दूसरे कारण से कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। दरअसल, हादसे के कुछ घंटे बाद से ही कहा जाने लगा था कि सिस्टम में जब तक जानबूझकर छेड़छाड़ न की जाए तब तक ऐसा संभव नहीं है कि मेन लाइन के लिए तय किया रूट लूप लाइन की तरफ मुड़ जाए। यही उस दिन हादसे की वजह बना। दुर्घटना के कुछ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से जानकारी हासिल करने के बाद कहा था कि सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। PM ने कहा है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और इस हादसे में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ समय बाद ही रेल मंत्री (Ashwini Vaishnaw) ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी। एक के बाद एक घटनाक्रम यह संकेत दे रहे हैं कि ओडिशा ट्रेन हादसे का 'पूरा सच' आना अभी बाकी है। इस भीषण रेल दुर्घटना में 275 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 1100 से ज्यादा घायल हो गए। कुछ लोग करंट लगने से भी मर गए। अभी 101 शवों की पहचान नहीं हो सकी है।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/YAp6I5T

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा