L से लेस्बियन, G से गे... LGBTQIA+ का मतलब जान लीजिए, सुप्रीम कोर्ट में खूब हो रही चर्चा
नई दिल्ली: दो दिन से सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। केंद्र सरकार ने शहरी रईसों का कॉन्सेप्ट बताते हुए इसका विरोध किया है। तर्क दिया जा रहा है कि विवाह महिला और पुरुष के बीच हो सकता है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महिला या पुरुष की कोई पूर्ण अवधारणा नहीं है। इस दौरान चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वकील मुकुल रोहतगी कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कई बार LGBTQ+ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस शब्द का क्या मतलब होता है। दरअसल, LGBTQIA+ में हर अक्षर का एक मतलब होता है। इसमें सेक्सुअल स्वभाव के लिहाज से एक विशिष्ट समुदाय को संबोधित किया जाता है। यह उनकी लैंगिक पहचान होती है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/WoqN76z
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/WoqN76z
Comments
Post a Comment