देश की बड़ी आबादी बूढ़ी होने से पहले फटाफट अमीर बन जाएगा भारत, लेकिन कुछ शर्तें भी हैं
नई दिल्ली: जैसे ही संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि भारत जनसंख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है, चीन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उसने कहा कि भारत ने बड़े ही आबादी में उसे पछाड़ दिया हो, लेकिन आज भी चीन के पास कुशल श्रमिकों की तादाद भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा है। कहना ना होगा कि चीन की इस प्रतिक्रिया के पीछे भारत के हाथों से कई मोर्चों पर मात खाने का डर है। भारत उससे पहले ही दुनिया की सबसे तेज बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा छीन चुका है और अब बड़ी आबादी का सेहरा भी चीन के सिर से हटकर भारत के माथे बंध गया है। वर्तमान की परिस्थितियों और भविष्य के अनुमानों पर गौर करें तो लगता है कि अभी भारत के भाग्य का दरवाजा खुला है, पूरी यात्रा तो बाकी है। ठोस पैमानों पर आधारित अनुमानों की मानें तो बड़ी आबादी बूढ़ी होने तक भारत आर्थिक प्रगति का लंबा रास्ता तय कर चुका होगा। लेकिन, इसके लिए तेज गति से कुछ लक्ष्यों को पूरा करना होगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/MBcZrj3
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/MBcZrj3
Comments
Post a Comment