जिसके डांस का दीवाना था यूरोप, वह खूबसूरत जासूस कैसे हजारों सैनिकों की कातिल बन गई?
नई दिल्ली: उसने अपना चेहरा ढंकने से मना कर दिया था। 12 सैनिक सामने गोली मारने के लिए खड़े थे लेकिन उसके चेहरे पर मुस्कान थी। तय प्रक्रिया के तहत दोषी के हाथ खंभे से बांधे जाते थे लेकिन उस युवती ने एक हाथ ही बंधवाया। उसने अपना केस लड़ने वाले वकील का दूसरे हाथ से अभिवादन किया जैसे वह आखिरी सलाम कर रही हो। अचानक इशारा मिलते ही धांय-धांय की आवाज हुई और 41 साल की खूबसूरत युवती का शरीर झुक गया। इसके बाद भी शायद कन्फर्मेशन के लिए एक अधिकारी ने पास जाकर सिर में गोली मारी। उसकी बॉडी लेने कोई नहीं आया था। उसे एक मेडिकल स्कूल में पहुंचा दिया गया। बताते हैं कि कई दशकों तक उनका चेहरा सुरक्षित रखा गया था, बाद में वह चोरी हो गया। इसके साथ ही दुनिया की सबसे खूबसूरत जासूस कही जाने वाली माता हारी (Mata Hari Story) की कहानी का अंत हो गया। उन्हें कुछ लोग डबल एजेंट कहते हैं तो कुछ उन्हें कई प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध रखने वाली युवती के तौर पर जानते हैं। ये कहानी 100 साल से भी पहले की है। 1876 में नीदरलैंड में जन्मी माता हारी का असली नाम मार्गेटे जेले था। आज भी अगर आप उनकी तस्वीर देखेंगे तो लगेगा जैसे कोई रानी-महारानी हों। सिर पर मुकुट, शरीर पर चमकते आभूषण और चेहरे की आभा उनके सौंदर्य की कहानी कहती है। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने पूरे यूरोप को नचाया। कई देशों के सेना के अफसर, बड़े व्यापारी, मिनिस्टर उनके कामुक डांस के दीवाने हुआ करते थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/4pGj5V2
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/4pGj5V2
Comments
Post a Comment