LIVE: राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस का सत्याग्रह, राजघाट जाएंगे खरगे-प्रियंका
नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज महात्मा गांधी की समाधि पर सत्याग्रह का कार्यक्रम तय किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सत्याग्रह का आयोजन किया है। दिल्ली कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा केंद्रीय कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पहुंचने की चर्चा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस ने सोमवार को संसद में और बाहर तेज विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। कांग्रेस के एक सांसद का कहना था कि सोमवार को पार्टी की ओर से जोरदार प्रदर्शन दिखेगा, जिसे लेकर रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राहुल के सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के तेवरों से साफ है कि बची अवधि में सत्र का चलना मुश्किल है। कांग्रेस ने सोमवार से देश में जनांदोलन शुरू जाने के संकेत भी दिए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/hD01OUr
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/hD01OUr
Comments
Post a Comment