प्रशांत किशोर की यात्रा को पल-पल क्यों ट्रैक कर रही हैं पार्टियां?
जहां राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, वहीं बिहार में चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर जनसुराज यात्रा कर रहे हैं। साल भर चलने वाली यह पदयात्रा बिहार के हर इलाके से गुजरेगी। न सिर्फ बिहार के लोगों में, बल्कि तमाम राजनीतिक दलों में भी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्सुकता है। चुनावी राजनीति की नब्ज समझने वाले प्रशांत किशोर ने संकेत दिया है कि वह यात्रा के बाद राजनीतिक दल लॉन्च करेंगे, जिसके बैनर तले वह 2025 में राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में अभी राज्य में सबसे बड़ी उत्सुकता इसी बात को लेकर है कि अगर प्रशांत राजनीतिक दल लॉन्च करते हैं तो उसकी दिशा क्या होगी? क्या वह किसी राजनीतिक दल से गठबंधन करेंगे? अभी तक की यात्रा में उन्होंने जो संकेत दिया है उससे साफ लग रहा है कि फिलहाल महागठबंधन से वह दूरी बनाए रखेंगे। लेकिन बीजेपी के करीब जाने के भी कोई संकेत वह नहीं दे रहे हैं। वह खुद को बिहार में एक नए विकल्प के रूप में पेश कर रहे हैं, जिसकी तलाश राज्य को सालों से है। उन्हें पता है कि यह आसान नहीं है। लेकिन उनकी पहले की क्षमता को देखते हुए कोई भी दल उन्हें हल्के में नहीं ले रहा है। भले सार्वजनिक रूप से सभी दल यात्रा को इग्नोर करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सचाई यह है कि वे सभी इससे जुड़ी हर गतिविधि को पल-पल ट्रैक कर रहे हैं, इसकी ताकत को आंक रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/wGVlMja
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/wGVlMja
Comments
Post a Comment