पाकिस्तान के तुर्की वाले ड्रोन से कितना ताकतवर है भारत का TAPAS-BH-201, जानें दोनों की खूबियां
भारत और पाकिस्तान के बीच पुरानी दुश्मनी है। दोनों देशों के बीच 1947, 1965, 1971 और 1999 में चार युद्ध लड़े जा चुके हैं। इनमें से हर युद्ध में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यही कारण है कि वह आतंकवाद फैलाकर छद्म युद्ध लड़ने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान को इस काम में उसके दोस्त देश तुर्की से भी भारी सहायता मिल रही है। पिछले साल ही पाकिस्तान ने तुर्की से Baykar Bayraktar TB2 ड्रोन की खरीद की है। इस ड्रोन ने आर्मीनिया-अजरबैजान युद्ध और रूस-यूक्रेन युद्ध में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। पाकिस्तान के पास इस खतरनाक ड्रोन के आने से भारत की भी चिंता बढ़ गई है। ऐसे में भारतीय रक्षा मंत्रालय अब स्वदेशी ड्रोन तकनीक के विकास पर ज्यादा ध्यान लगा रहा है। फिलहाल भारतीय सेना विदेश में बने ड्रोन पर निर्भर है और वह भी खुफिया जानकारी जुटाने के लिए। लेकिन जल्द ही भारत के पास एक ऐसा ड्रोन होगा जिसका इस्तेमाल सशस्त्र मिशनों में किया जा सकता है। इसका नाम है तपस बीएच 201 ड्रोन। जानें पाकिस्तान का Baykar Bayraktar TB2 ड्रोन और भारत के तापस ड्रोन में क्या अंतर है...
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/mAdEzTq
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/mAdEzTq
Comments
Post a Comment