विशुद्ध राजनीतिः क्या एनडीए में फिर लौटेंगे चिराग और उद्धव को किन दो बातों की चिंता?
एक और नेता की एनडीए में वापसी होने के आसार हैं। वह हैं रामविलास पासवान के सांसद बेटे चिराग पासवान। हालांकि वह हमेशा से यही कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार के चलते बिहार में तो उनका गठबंधन एनडीए से टूट गया था, मगर दिल्ली में एनडीए से उनकी गांठ जितनी टाइट थी, उतनी ही अभी भी है। जब चिराग के पिता रामविलास पासवान का निधन हुआ, तो उनके चाचा पशुपति कुमार पारस पार्टी तोड़कर केंद्र सरकार में शामिल हो गए थे। चिराग न तो तब और न ही उसके बाद कभी केंद्र सरकार पर हमलावर हुए। नरेंद्र मोदी की वह लगातार तारीफ करते रहे और विपक्षी दलों से भी दूरी बनाए रखी। बिहार में भी उनके निशाने पर नीतीश ही रहे। बिहार विधानसभा चुनाव भले ही वह एनडीए से अलग होकर लड़े, लेकिन उस चुनाव में उन्होंने खुद को नरेंद्र मोदी का हनुमान ही बताया था। वहीं बीजेपी का मानना है कि चिराग पासवान अपने चाचा से सुलह करें तो उनका रास्ता हमेशा से खुला है। बीजेपी चिराग और नीतीश कुमार में भी सुलह कराना चाहती है। पार्टी मानती है कि अगर चिराग पासवान और नीतीश कुमार दोनों 2024 आम चुनाव में साथ रहे, तो 2019 आम चुनाव वाली सफलता वे दोहरा सकते हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3bwhqZH
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3bwhqZH
Comments
Post a Comment