RSS का आत्मनिर्भर भारत पर जोर, कहा- काम के मौके बढ़ाना जरूरी
नई दिल्ली:गुजरात में इस समय () की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा चल रही है। इस सभा में रोजगार से जुड़ा प्रस्ताव पास किया गया है। पास हुए प्रस्ताव में कहा गया कि भारत को स्वावलंबी यानी आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम के मौके बढ़ाना जरूरी है। प्रस्ताव में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को मजबूत करने पर भी बल दिया गया। संघ की अखिल भारतीय सभा में पारित किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि कोविड महामारी (Corona Pandemic) के दौरान जहां रोजगार और आजीविका पर असर हुआ वहीं नए अवसर भी उभरते दिखे जिनका समाज के कुछ घटकों ने लाभ उठाया है। इसमें जोर देकर कहा गया कि रोजगार की इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए समूचे समाज को ऐसे अवसरों का लाभ उठाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। संघ ने कहा कि भारतीय आर्थिक मॉडल को एहमियत देनी चाहिए जो मानव केंद्रित है, पर्यावरण के अनुकूल है, विकेंद्रीकरण वाला है और लाभ का सही वितरण करने वाला है। संघ के प्रस्ताव में कहा गया है कि ग्रामीण रोजगार, असंगठित क्षेत्र और महिलाओं के रोजगार और अर्थव्यवस्था में उनकी समुचित भागीदारी जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही हमारी सामाजिक परिस्थिति के अनुसार नई नई टेक्नॉलजी और सॉफ्ट स्किल्स को स्वीकार करना जरूरी है। प्रस्ताव में कहा गया है मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र (Manufacturing Area) को मजबूत करने की जरूरत है, क्योंकि यह सबसे ज्यादा रोजगार देता है और इससे आयात पर हमारी निर्भरता भी कम होगी। प्रस्ताव में कहा गया है कि उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला माहौल देना होगा ताकि युवा सिर्फ नौकरी पाने की मानसिकता से बाहर आ सकें। साथ ही कहा गया कि तेजी से बदलते आर्थिक और तकनीकी परिदृश्य में ग्लोबल चैलेंज का सामना करने के नए इनोविटिव तरीके ढूंढने होंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/a7vzh0c
Comments
Post a Comment