कांग्रेस की एक दिन में दो महत्वपूर्ण बैठक, रविवार दिन में संसद के लिए तो शाम पार्टी को लेकर होगी चर्चा
नई दिल्ली: अध्यक्ष सोनिया गांधी () ने शेष बजट सत्र को लेकर योजनाओं पर चर्चा के लिए रविवार सुबह अपने आवास पर पार्टी के संसदीय रणनीति समूह () की बैठक बुलायी है। बजट सत्र का दूसरा भाग, अवकाश के बाद, सोमवार से शुरू होना है और यह आठ अप्रैल को समाप्त होगा। सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष भी हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक रविवार सुबह साढ़े दस बजे 10 जनपथ पर बुलाई है। कांग्रेस सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करेगी। वहीं रविवार शाम विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक होगी। इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। शाम चार बजे सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई गई है। एक दिन में दो महत्वपूर्ण बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के जी 23 समूह के कई नेताओं ने भी शुक्रवार को बैठक की जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गयी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Plae50h
Comments
Post a Comment