महिलाओं का अपमान करने वाले ऐप पर लें कड़ा ऐक्शन, शिवसेना MP की केंद्र से अपील
मुंबई सोशल मीडिया ऐप के जरिए महिलाओं के अपमान पर शिवसेना ने सख्त रूख अपनाया है। शिवसेना ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि महिलाओं को टारगेट कर उनका अपमान करने वाले ऐप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसको लेकर शिव सेना की राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी भेजा है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को लिखे पत्र में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले यूट्यूब चैनल ने एक समुदाय विशेष की महिलाओं की नीलामी का सीधा प्रसारण किया था। जिस पर शारीरिक सौंदर्य पर 'रेटिंग' दी गई थी। चतुर्वेदी ने कहा कि अपमानजनक टिप्पणियां भी अपलोड की गई थीं। बिना अनुमति तस्वीरें कर रहे अपलोड पत्र में कहा गया कि हाल में एक अन्य ऐप में पत्रकारों समेत कई महिलाओं को परेशान करने की नीयत से उनकी अनुमति के बगैर उनकी तस्वीरें अपलोड की गई थीं। इसके बाद उनमें से कई पीड़िताओं ने अपने सोशल मीडिया खाते बंद कर दिए थे। चतुर्वेदी ने कहा कि इन दोनों घटनाओं के संबंध में दिल्ली और नोएडा पुलिस ने मामले दर्ज किये थे लेकिन कड़े कानून न होने के कारण ऐसे कृत्य करने वालों के हौंसले बुलंद हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3lcgeax
Comments
Post a Comment