नंदीग्राम से ममता बनर्जी की हार वाले वायरल सर्वे पर प्रशांत किशोर की फर्म I-PAC ने कहा- बीजेपी झूठ फैला रही है

नई दिल्ली चुनावी रणनीतिकार की कंसल्टेंसी फर्म I-PAC ने वायरल हो रहे उस सर्वे को फर्जी बताया है जिसमें प. बंगाल की मुख्यमंत्री की नंदीग्राम विधानसभा सीट से हार का दावा किया जा रहा है। आई-पैक ने इस सर्वे को फर्जी बताते हुए कहा है कि ऐसा कोई सर्वे नहीं किया गया है। दरअसल, वायरल हो रहे मेसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रशांत किशोर की फर्म आई-पैक ने ही इंटरनल सर्वे किया है जो लीक हो गया है। दावे के मुताबिक, इस सर्वे में ममता के नंदीग्राम सीट से हार के भरपूर आशंका जताई गई है। ध्यान रहे कि प्रशांत किशोर अभी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए काम कर रहे हैं। I-PAC ने कहा- फर्जी है यह सर्वे हालांकि, इस मेसेज के वायरल होते ही आई-पैक हरकत में आ गई और कहा कि उसकी तरफ से ऐसा कोई सर्वे नहीं किया गया है, इसलिए लीक होने की गुंजाइश ही नहीं है। आई-पैक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "सुनिश्चित हार को देखकर बीजेपी आई-पैक के नाम पर फर्जी सर्वे का इस्तेमाल करने तक गिर गई है ताकि अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखा जा सके।" उसने कहा, "आई-पैक में एक भी व्यक्ति डेस्कटॉप का इस्तेमाल नहीं करता है, इसलिए कम-से-कम फर्जी सर्वे/रिपोर्ट तैयार करते वक्त कुछ दिमाग लगा लिया करें।" टीएमसी के निशाने पर बीजेपी वहीं, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी वायरल सर्वे को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर जबर्दस्त कटाक्ष किया है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी नेताओं और उनके वादों की तरह ही इस फर्जी सर्वे की भी कोई विश्वसनीयता नहीं है। उसने कहा कि इस तरह के फर्जी डॉक्युमेंट्स बांटने से कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। फर्जीवाड़े की होड़ दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में फर्जी खबरों और दावों की बाढ़ आ रही है। मंगलवार को ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को चिट्ठी लिखे जाने का दावा किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फर्जी चिट्ठी के हवाले से कहा गया है कि नड्डा ने मान लिया है कि प. बंगाल में बीजेपी को 3 से 4 सीटें ही आएंगी। फर्जी चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि पहले चरण के मतदान में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है और पार्टी को अगले चरणों में प्रदर्शन सुधारने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। अपना-अपना दावा ध्यान रहे कि चार अन्य राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि पार्टी को प. बंगाल की 294 में से 200 सीटें मिलेंगी और ममता का तख्ता पलट हो जाएगा। वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन का दावा है कि बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3udQjRd

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा