पैन-आधार लिंक पर लेटलतीफी आज पड़ रही भारी, साइट 'क्रैश', बैंक के मेसेज और बढ़ा रहे टेंशन
नई दिल्ली आधार-पैन लिंक के आखिरी दिन वेबसाइट पर ट्रैफिक इस कदर बढ़ गया है कि साइट खुल ही नहीं रही है। जिसकी वजह से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बार-बार ट्राई कर रहे हैं लेकिन कार्ड को लिंक करने का प्रोसेस पूरा नहीं हो पा रहा है। आयकर विभाग के तमाम संदेशों के बाद भी इस आखिरी दिन के इंतजार में बैठे लोगों पर आज का दिन भारी गुजर रहा है। साइट क्रैश होने से कई लोग कार्ड को लिंक नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे हताश-परेशान लोगों के संदेशों की बाढ़ है। वहीं बैंक से आ रहे संदेश भी खाताधारकों को और टेंशन दे रहे हैं। बैंक की ओर इसको लेकर मेसेज भेजे जा रहे हैं। आधार-पैन लिंक करने की कोशिश में लगे एक खाताधारक ने आयकर विभाग की क्रैश साइट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा है, 'अगर साइट की यह हालत है, तो मैं पैन और आधार को लिंक कैसे करूं... जबकि आज आखिरी दिन है। वहीं दूसरे ने सरकार को ही कोसते हुए लिखा है, 'तो क्या यह सरकार का पेनल्टी लगाकर फंड उगाहने का नया तरीका है। उन्हें पता है कि आज पैन-आधार लिंक करने का आखिरी दिन। वेबसाइट काम नहीं कर रही है। आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख लगातार चर्चा में है। 2019 से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आधार और पैन लिंकिंग को अनिवार्य किया था और इसकी डेडलाइन लगातार बढ़ाई जा रही है। आज 31 मार्च को आधार व पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि आखिरी डेडलाइन तक इन दोनों डॉक्युमेंट्स को लिंक करने में असफल रहते हैं तो आपको पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। यानी यूजर किसी भी तरह की फाइनैंशल ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3m5XW9n
Comments
Post a Comment