तीन नए कृषि कानूनों पर गठित कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट, 85 संगठनों से हुई है बात
नई दिल्ली कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई इस रिपोर्ट पर अब सुनवाई 5 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले का हल निकालने के लिए करीब 85 किसान संगठनों से बात की गई है। तीन सदस्यीय कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट को बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट जमा की। कृषि कानूनों को लेकर बनाई गई सुप्रीम कोर्ट की कमिटी ने इन कानूनों पर मशहूर अकादमिक विद्वानों एवं कृषि पेशेवरों के साथ परामर्श किया है। कमिटी ने सभी लोगों से कृषि कानूनों को लेकर राय ली। सुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी को तीनों विवादास्पद कानूनों के क्रियान्वयन पर दो महीने के लिए रोक लगा दी थी और कमिटी से संबंधित पक्षों के साथ विचार विमर्श करके दो महीने में रिपोर्ट देने को कहा था। पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान नए कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए तीन महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। केंद्र और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला और गतिरोध बना हुआ है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3sJSvj6
Comments
Post a Comment