देश में तेजी से जारी है कोरोना टीकाकरण, अबतक 6.24 करोड़ डोज दी गई

नई दिल्ली देश में कोविड-19 वैक्सीन की 6.24 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं। मंगलवार को ही 12,94,979 डोज दी गई। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 6,24,08,333 डोज दी जा चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 82,00,007 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 52,07,368 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 90,08,905 कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 37,70,603 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,90,20,989 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इस आयु वर्ग के 36,899 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-60 वर्ष की आयु के 71,58,657 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और इस श्रेणी के 4905 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई है। उसने बताया कि मंगलवार शाम 7 बजे तक 12,94,979 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। यह राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने का 74वां दिन है जो 16 जनवरी को शुरू हुआ था। शाम 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 11,77,160 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 1,17,819 लोगों को दूसरी डोज दी गई है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/31xwLL5

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा