उत्तर रेलवे अप्रैल से चलाने जा रहा है 48 स्पेशल ट्रेन, ये है पूरी लिस्ट
नई दिल्ली उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने 48 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेन 1 अप्रैल 2021 से चलने वाली हैं। उत्तर रेलवे द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों का किराया मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए के जितना होगा। इन ट्रेनों में 12 कार emu, 15 कार emu, 12 कार memu, 15 कार memu, 16 कार memu, कन्वेंशनल रेक और 8 कार dmu, 16 कार dmu ट्रेनें शामिल हैं। बयान के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों में की लिस्ट इस तरह हैं- - ट्रेन संख्या 64417 GZB-NDLS-DLI 1 अप्रैल को गाजियाबाद स्टेशन से सुबह 6.35 बजे चलेगी और दिल्ली स्टेशन पर सुबह 7.45 बजे पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64076 NDLS-PWL 1 अप्रैल को सुबह 8.45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी और सुबह 10.10 मिनट पर पलवल पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64057 PWL-NDLS-GZB 1 अप्रैल को पलवल से सुबह 10.55 पर चलेगी और दोपहर 1.25 पर गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64410 NDLS-GZB 1 अप्रैल को शाम 6.30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलेगी और शाम 7.20 पर गाजियाबाद पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64415 GZB-NDLS 1 अप्रैल को रात 11 बजे गाजियाबाद से निकलेगी और रात 11.45 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64422 NDLS-GZB 2 अप्रैल को रात 12.10 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलेगी और रात 1 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 54412 MUT-GZB-NDLS-RE 1 अप्रैल को सुबह 6.45 बजे मेरठ से चलेगी और गाजियाबाद व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होती हुई दोपहर 12.10 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या RE-NDLS-MUT 1 अप्रैल को रेवाड़ी से दोपहर 3 बजे निकलेगी और रात 8 बजकर 45 मिनट पर मेरठ पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64015 PWL-NDLS-SSB 1 अप्रैल को पलवल से 3.10 पर निकलेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होती हुई शाम 5.10 पर शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64910 SSB-NDLS-MTJ 1 अप्रैल को शाम 6.20 पर शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन से निकलेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होती हुई पलवल पर रात 8.18 पर पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64019 PWL-NDLS-SSB 1 अ्रपैल को पलवल से रात 10.20 पर निकलेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 11.50 पर पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64076 NDLS-PWL नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 12.20 पर निकलेगी और रात 1.35 पर पलवल स्टेशन पहुंचेगी। बाकी ट्रेनों की लिस्ट
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/31xgtCb
Comments
Post a Comment