मणिपुर में भूकंप के झटके, 3.1 रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता
इम्फाल पूर्वोत्तर राज्य आने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को प्रदेश के चंदेल इलाके में भूकंप आने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, शाम को 5 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने इस संबंध में जानकारी दी है। भूकंप का केंद्र मोईरांग से 35 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व की ओर 40 किमी जमीन के अंदर था। इससे पहले बुधवार को देर रात प्रदेश के उखरूल इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 थी। भारतीय समय के अनुसार बुधवार शाम को 8 बजकर 44 मिनट पर ये भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र 100 किमी की गहराई में बताया गया था। हफ्ते भर पहले भी मणिपुर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मणिपुर के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी भूकंप ने दस्तक दी थी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2L6mq42
Comments
Post a Comment