दिल्ली में साल के पहले दिन ठंड का टॉर्चर, सफदरजंग में पारा 1 डिग्री
Happy New Year 2021: देश और दुनिया में नए साल की शुरुआत हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में भी नए साल की सुबह हुई, लेकिन सबकुछ 'धुआं-धुआं' सा नजर आया। दरअसल, आज सुबह दिल्ली में जबरदस्त कोहरा छाया रहा।
नई उम्मीदों के साथ नए साल यानी 2021 ने देश और दुनिया में दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली में नए साल का स्वागत कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के साथ हुआ। कोहरा इतना घना है कि गाड़ियों को सुबह भी लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। अगले दो दिन भी मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है। राजधानी के सफदरजंग में सबसे कम 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
सफदरजंग में 1.1 डिग्री का टॉर्चर
राजधानी के सफदरजंग में ठंड का टॉर्चर जारी है। यहां साल के पहले दिन 1.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि 1 जनवरी को दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
शिमला, मसूरी से ठंडी दिल्ली!
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का आलम ये है कि शहर देश की ठंडी जगहों में शुमार शिमला और मसूरी से ज्यादा ठंडी है आज। दिल्ली में जहां न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री है तो वहीं मसूरी में 7.2, शिमला में 6.8, कुल्लू में 1.7, मनाली में 1.8 धर्मशाला में 3.2 डिग्री है।
हां भई! ये दिल्ली का ही नजारा है
यह तस्वीर देखकर भले ही लग रहा हो कि शायद ये किसी पहाड़ी जगह का नजारा हो सकता है, लेकिन यह दिल्ली का ही नजारा है। आज सुबह घने कोहरे की वजह से राजघाट का इलाका कुछ ऐसे ही दिखाई पड़ रहा है।
चारों तरफ 'धुआं-धुआं' सा नज़र आ रहा
राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा इतना जबरदस्त है कि चारों तरफ 'धुआं-धुआं' सा नज़र आ रहा है। घने कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है। अपने से कुछ दूर पर भी मौजूद चीजें साफ नहीं दिख रही हैं।
#WATCH Dense fog, reduced visibility witnessed in Delhi on the first day of the new year; visuals from Mundka https://t.co/IkgMdUi7is
— ANI (@ANI) 1609467660000
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। इसकी वजह से डीएनडी फ्लाइवे पर विजिबिलिटी जीरो है।… https://t.co/1ivxJLb4dg
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1609469087000
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3mYS40s
Comments
Post a Comment