काशी में PM मोदी के नाम पर फर्जीवाड़ा, फर्जी ट्रस्ट बना कर रहे थे संचालन

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर उनके ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। भेलुपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड के रहने वाले अजय पांडेय ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रधानमंत्री के नाम फर्जी ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन करा लिया और फिर न जाने कितने लोगों के साथ इस नाम पर ठगी की। दस्तावेजों की जांच के दौरान जब अधिकारियों की नजर पड़ी तो मामला सामने आया। आनन-फानन उप निबंधक सदर द्वितीय हरीश चतुर्वेदी ने कैंट थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कैंट इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को अजय पांडेय नाम के शख्स ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जन कल्याणकारी ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सभी 10 नामजद लोगों की जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि इस ट्रस्‍ट में 10 लोग ट्रस्‍टी हैं। मामले में अजय पांडेय के अलावा रवींद्रनाथ पांडेय, अविनाश सिंह, विकास मिश्रा, प्रिया श्रीवास्तव, सोनू कुमार गुप्ता, शाहबाज खान, रंजीता सिंह, अनिल और प्रदीप कुमार सिंह आरोपी बनाए गए हैं। जल्‍द ही सभी को अरेस्‍ट किया जाएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2HRUX4b

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा