पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्‍यतिथि पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि, राहुल ने लिखा- शुक्रिया दादी

नई दिल्‍ली पूर्व प्रधानमंत्री पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और इंदिरा के पोते राहुल गांधी ने दादी की एक तस्‍वीर शेयर करते हुए श्‍लोक ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, "असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय मृत्योर्मा अमृतं गमय असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से उजाले की ओर। मृत्यु से जीवन की ओर। शुक्रिया दादी, मुझे यह दिखाने के लिए कि इन शब्दों को जीने का क्या मतलब है।" दूसरी तरफ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इंदिरा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी समाधि 'शक्ति स्थल' पर पहुंचीं। कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इंदिरा को श्रद्धांजलि दी। इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं, इसके बाद 1980 में वह दोबारा देश की प्रधानमंत्री बनीं। कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और प्रियंका ने इंदिरा गांधी मेमोरियल पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। वरिष्‍ठ कांगेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इंदिरा को 'दूरदर्शी और निडर' नेता करार दिया। डीके शिवकुमार ने इंदिरा को आयर्न लेडी बताते हुए कहा कि उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने लिखा है कि '27 अक्टूबर को इंदिरा श्रीनगर गई थीं। वह चिनार के पेड़ों को रंग बदलते देखना चाहती थीं। 28 अक्‍टूबर को उन्‍होंने पर्यावरण पर एक किताब की भूमिका लिखी। 31 अक्टूबर को उनकी हत्‍या कर दी गई।' 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद उनके ही अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर 1984 को हत्‍या कर दी थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3eeDH5C

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा