LAC पर फिर टेंशन: श्रीनगर-लेह हाइवे बंद, एयरफोर्स का अलर्ट

लद्दाख लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, 29-30 अगस्‍त की रात को भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में फिर झड़प हुई है। बताया गया कि भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों के घुसपैठ को सफल नहीं होने दिया। सीमा पर इस तनाव का असर श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर भी देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर-लेह हाइवे पर भारी तोपवाहनों की आवाजाही देखी गई है। इसके अलावा राजमार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। ताजा निर्देशों के मुताबिक, इसका इस्तेमाल केवल सेना कर सकती है। सीमा पर तनाव की स्थिति के मद्देनजर भी एयरफोर्स भी तैयार है। भारतीय वायुसेना ने अवंतिपोरा और अंबाला एयरबेस को अलर्ट जारी किया है। वहीं, भारतीय सेना का उत्तरी कमांड लगातार 14 वाहिनियों के संपर्क में है। डीजीएमओ खुद सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। क्या है मामला बता दें कि 29-30 अगस्त को चीनी सैनिकों ने बातचीत से इतर जाते हुए मूवमेंट आगे बढ़ाया। पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सैनिकों की गतिविधि का भारतीय सेना ने विरोध किया। प्रेस इन्‍फॉर्मेशन ब्‍यूरो की रिलीज के अनुसार, सेना ने चीन को आगे बढ़ने नहीं दिया। वहीं भारत ने इस इलाके में तैनाती और बढ़ा दी है। इस झड़प के बावजूद चुशूल में ब्रिगेड कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग चल रही है। 15 जून की रात को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन बॉर्डर पर हुई यह दूसरी सबसे बड़ी घटना है। अभी तक सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3bbu3Pl

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा