राजीव गांधी फाउंडेशन को चोकसी, जाकिर, राणा और जिग्‍नेश शाह से मिला पैसा: BJP

नई दिल्‍ली भारतीय जनता पार्टी ने की फंडिंग को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। पार्टी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की कंपनियों से डोनेशन मिलता रहा। चोकसी पंजाब नैशनल बैंक फ्रॉड केस में मुख्‍य आरोपी है। उन्‍होंने चोकसी के अलावा RGF को जाकिर नाईक, यस बैंक के राणा कपूर और जिग्‍नेश शाह का भी नाम लिया। यह सभी किसी न किसी घोटाले के मामले में आरोपी हैं। पात्रा ने कहा कि RGF को डोनेशन कोई संयोग नहीं था, बल्कि सोची-समझी साजिश थी। चोकसी से लेकर राणा तक के नाम गिनाएपात्रा ने कहा कि 'मेहुल चौकसी के नाम पर गीतांजलि ग्रुप है। इसके अंतर्गत एक और कंपनी आती है मैसर्स नवीराज एस्टेट्स। इस कंपनी ने 29 अगस्त 2014 को राजीव गांधी फाउंडेशन को चेक नंबर 676400 के माध्यम से 10 लाख रुपये डोनेट किए।' बीजेपी नेता ने दावा किया कि 'राजीव गांधी फाउंडेशन को यस बैंक से 9.45 लाख रुपये मिले। यह राणा कपूर का पैसा नहीं था लेकिन पैसा यस बैंक से राजीव गांधी फाउंडेशन को डायवर्ट किया गया।' 'जिग्‍नेश शाह, FTIL से करोड़ों रुपये RGF को'बीजेपी नेता ने तीसरा नाम लिया जिग्‍नेश शाह का। पात्रा ने कहा कि जिग्‍नेश शाह NSEL घोटाले के लिए कुख्‍यात है। उन्‍होंने कहा कि "NSEL के खिलाफ पीएमएलए का मामला चल रहा है। FTIL ने RGF को 27 अक्‍टूबर 2011 को 50 लाख रुपये डोनेशन दिया। जिग्‍नेश शाह और FTIL ने 5,600 करोड़ रुपये के अपराध किया, उसका एक बड़ा हिस्‍सा RGF को दिया गया।" इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने भी दिया पैसा : बीजेपीपात्रा ने कहा कि 'जाकिर नाइक का इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने 8 जुलाई 2011 को 50 लाख रुपये RGF को डोनेट किए। जिस अकाउंट नंबर से डोनेशन हुआ उसे PMLA के तहत सीज किया गया है। जब पकड़े गए तो फाउंडेशन ने पैसा उसी बैंक के दूसरे अकाउंट में भेज दिया।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QANaZM

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा