कोरोना पर अच्छी खबर, 6 दिन में सबसे कम मामले आज
नई दिल्ली भारत में कोरोना की डरावनी रफ्तार के बीच मंगलवार का दिन थोड़ा राहत वाला रहा है। रविवार को जहां देश में एक दिन में दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड-19 के केस मिले थे वहीं, आज इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिखी और पिछले कुछ दिनों की तुलना में नए केस थोड़े कम रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 69,921 नए केस मिले हैं जबकि 819 लोगों की जान इस जानलेवा वायरस ने ली है। कोविड-19 महामारी के लिहाज से 30 अगस्त को खत्म हुआ सप्ताह महीने का सबसे खराब रहा। पिछले सप्ताह न केवल नए केस की वृद्धि दर और महामारी के कारण होने वाली मृत्यु की दर में इजाफा हुआ बल्कि उससे पिछले सप्ताह के मुकाबले दोनों दरें दोगुनी हो गईं। रविवार को एक दिन में दुनिया में सबसे ज्यादा 80 हजार केस सामने आए थे लगातार 5 दिन 76 हजार से ज्यादा केस पिछले पांच दिनों से 76,000 से ज्यादा नए केस आने के कारण पिछले सप्ताह ग्रोथ रेट 13.1% पर पहुंच गया जो 28 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 4.7% ग्रोथ रेट के मुकाबले करीब-करीब तीन गुना है। तब ग्रोथ रेट 5.9% था जबकि अगस्त के पहले सप्ताह में यह 10.9% था। बड़ी बात यह है कि पुणे, बेंगलुरु अर्बन, दिल्ली, चेन्नै, ईस्ट गोदावरी, मुंबई जैसे पुराने हॉटस्पॉट्स से कोरोना केस कम होने के नाम नहीं ले रहे। कुछ जगहों पर तो पहले से भी ज्यादा केस आने लगे हैं। रिकवरी रेट के मोर्चे पर भी अच्छी खबर देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। देश में रिकवरी रेट 76 फीसदी से ज्यादा हो चुका है। देश में करीब 37 लाख केस देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 36,91,167 पहुंच गई है। अच्छी बात ये है कि 28,39,883 लोग इस बीमारी को मात देकर अपने घर जा चुके हैं। देश में 7,85,996 ऐक्टिव केस हैं। इस जानलेवा बीमारी ने 65,288 लोगों की जान ली है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34SGdvI
Comments
Post a Comment