गृह मंत्री अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी, पोस्ट कोविड-19 इलाज के लिए हुए थे भर्ती
नई दिल्ली गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) से छुट्टी मिल गई है। वह कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और पोस्ट कोविड-19 देखभाल के लिए अस्पताल में फिर से भर्ती हुए थे। इलाज के बाद वह पूरी तरह ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। एम्स ने एक बयान जारी कर कहा था कि गृह मंत्री को जल्द छुट्टी मिल सकती है। बता दें कि शाह (55) ने दो अगस्त को ट्विटर पर कहा था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनका गुड़गांव के एक अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। बाद में थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद गृह मंत्रई को 18 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। न (एम्स) में 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था। एम्स ने एक बयान में कहा, ‘केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। वह स्वस्थ हो गये हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।’
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Ex3dFO
Comments
Post a Comment