खुलकर बोलीं माया, चीन पर BSP केंद्र के साथ
लखनऊ गलवान घाटी पर भारत-चीन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तनातनी जारी है। दोनों दलों में जारी जुबानी जंग के बीच बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि आपसी लड़ाई से सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं। वहीं मायावती ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी चीन मसले पर केंद्र के साथ है। मायावती ने कहा, 'चीन के मुद्दे को लेकर इस समय देश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की जो घिनौनी राजनीति की जा रही है वो वर्तमान में कतई उचित नहीं है। इनकी आपसी लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है। इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं।' असली मुद्दे दब रहे हैं- मायावती उन्होंने आगे कहा, 'इन दोनों की लड़ाई में पेट्रोल और डीजल का जो सबसे गर्म मुद्दा है कहीं न कहीं दब रहा है। मेरा केंद्र सरकार को यही कहना है कि वो पेट्रोल और डीज़ल के दाम नियंत्रित करे।' मायावती ने कहा, 'जमीनी स्तर से मिल रही रिपोर्ट के हिसाब से गरीब कल्याण योजनाओं की पब्लिसिटी तो बहुत हो रही है पर इसका लाभ गरीब और जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। हर राज्य में योजनाओं का लाभ सत्ता पक्ष के लोगों को ही मिल रहा है।' किसी पार्टी की प्रवक्ता नहीं हूं- मायावती मायावती ने कहा, 'दलगत राजनीति से ऊपर उठ हमने हमेशा देशहित के मुद्दों पर केंद्र सरकार का साथ दिया है। चीन के मुद्दे पर बीएसपी बीजेपी के साथ खड़ी है। मैं कांग्रेस पार्टी को बता देना चाहती हूं कि बीएसपी न तो कभी किसी पार्टी की प्रवक्ता रही है न भविष्य में रहेगी।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3g0lUyC
Comments
Post a Comment