शरीर में कोरोना का 'दोस्त' कौन है, पता चला
वैज्ञानिकों ने यह काम जीन-एडिटिंग टूल (CRISPR-Cas9) की मदद से किया है। इससे उन्हें कुछ जीन के बारे में पता लगा है जो कोरोना को शरीर में फैलने या जड़े जमाने में मदद करते हैं। स्टडी में वैज्ञानिकों ने कुछ जीन्स को अफ्रीकन ग्रीन मंकी के सेल्स में डाला। फिर इन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित कर दिया। फिर देखा कि कौन से जीन प्रो वायरल मतलब वायरस को फैलाने वाले और कौन से उसके खिलाफ लड़नेवाले (एंटी वायरल) हैं।
साइंटिस्ट कहते हैं कि इसकी मदद से पता लग सकेगा कि मानव शरीर में यह वायरस कैसे असर करता है। इससे ठीक वैक्सीन बनाने में भी मदद मिलने की बात कही जा रही है जो सीधा उन्हीं जीन या सेल पर टारगेट करेंगी जो वायरस को रोक सकेंगी।
स्टडी में उन जीन और रास्तों को देखा गया है जो वायरस को बॉडी के अंदर खुद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इसमें प्रोटीन का रोल अहम माना गया है। इसका एक रूप वायरस को बढ़ाने तो दूसरा वायरस से लड़ने में मदद करता है। स्टडी के मुताबिक, ACE2 रिसेप्टर और Cathepsin L प्रोटीन इंफेक्शन को फैलने में मदद करते हैं। वहीं हिस्टोन प्रोटीन इससे बढ़ने से रोकने की कोशिश करता है।
यह स्टडी येल स्कूल ऑफ मेडिसिन, बोर्ड इंस्टिट्यूट और MIT और हावर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर की है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZgAyuJ
Comments
Post a Comment