आगरा: फर्जी डिग्री से नौकरी, 24 टीचर बर्खास्त

आगरा आगरा में फर्जी बीएड डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे 24 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। मामले में पुलिस आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है। साल 2015 में एसआईटी ने आगरा के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्विविद्यालय में बीएड सत्र 2004-2005 की अंकतालिकाओं में फर्जी तरीके से नंबर बढ़ाने की जांच शुरू की थी। साल 2017 में सुनील कुमार नामक याचिकाकर्ता की याचिका पर उच्च न्यायालय ने विश्विवद्यालय को जांच के आदेश जारी किए थे।अदालत ने माना था कि फर्जी अंकतालिकाओं के जरिए तमाम छात्र शिक्षा विभाग में समायोजित हो गए हैं। शासन की ओर से आगरा बीएसए को ऐसे शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया गया था। इसके बाद लगातार एसआईटी और यूनिवर्सिटी की जांच के बाद 28 दिसंबर 2019 को 3637 फर्जी अभ्यर्थी,1084 टेम्पर्ड अभ्यर्थी और 45 डुप्लीकेट अभ्यर्थियों की सूची विवि की वेबसाइट पर डाली गई और 15 दिन में ऑनलाइन या रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिये उनका पक्ष मांगा गया। इनमें से 814 ने उत्तर दिया और 2823 फर्जी अभ्यर्थियों ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद विवि ने इन सभी को फर्जी घोषित कर दिया। इनमें से आगरा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी नौकरी करने वाले 24 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420,468 और 471 के तहत आगरा के शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूरे मामले पर जॉइंट डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल ने बताया है कि इन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। न्यायिक कार्यवाही के साथ इन्हें रिकवरी का नोटिस भी भेजा जा रहा है। ये हैं फर्जी डिग्री से नौकरी पाए शिक्षक 1-हरिचंद पुत्र नरोत्तम नगला गदिमा ब्लाक अछनेरा में तैनात 2- चन्फ़्न सिंह पुत्र किशन सिंह ब्लाक अछनेरा में तैनात 3-सुधा पुत्री निनुआराम ब्लाक अकोला में तैनात 4-कविता पुत्री सुशील ब्लाक बिचपुरी में तैनात 5-रेनू कुमारी पुत्री कालीचरण ब्लाक बिचपुरी में तैनात 6-निशिकांत पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ब्लाक बिचपुरी में तैनात 7-गीता पुत्री मुन्ना लाल ब्लाक बिचपुरी में तैनात 8- सुरेखा पुत्री यदा राम ब्लाक फतेहपुरसीकरी 9अश्वनी यादव पुत्र राकेश पाल ब्लाक फतेहबाद 10-योगेंद्र कुमार पुत्र रामप्रकाश ब्लाक जैतपुर कला 11- धर्मेश सिंह पुत्र करतार सिंह ब्लाक जैतपुर कला में तैनात 12- अरुण कुमार पुत्र सुनहरी लाल ब्लाक खंदौली में तैनात 13- रामकिशोर पुत्र हरमुख दोहरे ब्लाक खंदौली में तैनात 14-प्रमोद कुमार पुत्र सत्यप्रकाश ब्लाक खेरागढ़ में तैनात 15- आकांशा कुमारी पुत्री ओमप्रकाश ब्लाक खेरागढ़ 16- चेतन शर्मा पुत्र गोपाल दास ब्लाक पिनाहट 17-कमल विक्रम पुत्र हजारी लाल ब्लाक पिनाहट में तैनात 18- शैलेन्द्र कुमार पुत्र शैलेन्द्र कुमार ब्लाक पिनाहट में तैनात 19- योगेंद्र पुत्र किशनलाल ब्लाक सैयां में तैनात 20- सरिता कुमारी पुत्री रामनाथ ब्लाक तेहरा सैयां में तैनात 21- चंद्र शेखर पुत्र महुअर सिंह ब्लाक शमशाबाद में तैनात 22- दलवीर पुत्र सौदान सिंह ब्लाक शमशाबाद में तैनात 23- पूनम कुमारी पुत्री डाल चंद्र ब्लाक शमशाबाद में तैनात 24- विजय कुमारी पुत्री बाबू लाल ब्लाक शमशाबाद में तैनात


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/38aATTY

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा