कोरोना: UP में आए 2,115 केस , 36 की मौत

लखनऊउत्तर प्रदेश में के मामले धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,115 पहुंच गई, इनमें से 36 की मौत हो चुकी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आज इस समय तक जो जानकारी उपलब्ध है, उसके मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,115 है। इनमें से 477 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में इस समय 60 जिलों में संक्रमण के मामले हैं। कुल 1,602 सक्रिय मामले हैं। सात जिलों में कोई सक्रिय मामला नहीं है। प्रसाद ने बताया कि कल जांच के लिए 4,071 सैंपल लिए गए जबकि 3,799 सैंपल लैब में भेजे गए। उन्होंने बताया कि पूल टेस्टिंग 10 लैब में की गई और कुल 332 पूल टेस्ट किए गए हैं। इनमें 1,612 नमूना परीक्षण हुए और 15 पूल पॉजिटिव आए। प्रमुख सचिव ने बताया कि आज की तारीख में आइसोलेशन वॉर्डों में 1769 मरीज हैं जबकि क्वारंटीन केंद्रों में 11,487 लोग हैं। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन बेड्स की संख्या में काफी इजाफा किया गया है। कल ही 75 नई इकाइयों को एल-1 या एल-2 कोविड केयर सेंटर के तौर पर अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन सेंटरों पर बेड्स की संख्या 17, 194 है । इनकी संख्या चरणबद्ध ढंग से बढ़ाई जाएगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2VLhWm4

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा