लालू को कोरोना का कोई खतरा नहीं: RIMS

रांची रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. डीके सिंह ने कहा है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को कोरोना वायरस () का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि लालू यादव का इलाज करने वाले किसी डॉक्टर या फिर उनकी टीम के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 (Coronavirus Case in Ranchi) का संक्रमण नहीं है। रिम्स निदेशक ने स्पष्ट किया कि आरजेडी के अध्यक्ष रिम्स के निजी वार्ड में भर्ती हैं। वह अपने वार्ड से बाहर नहीं निकल रहे हैं, ऐसे में उनके संक्रमित होने की आशंका नहीं है। 'लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर को कोरोना नहीं'चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं। रिम्स के निदेशक डा. डीके सिंह ने मंगलवार को लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर सफाई दी। दरअसल, कुछ खबरों में इस बात की आशंका जताई गई थी कि रिम्स के मेडिसिन विभाग में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज के सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लालू का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉक्टर उमेश प्रसाद की टीम के भी उससे प्रभावित होने की आशंका है। इसे भी पढ़ें:- लालू के संक्रमित होने की आशंका नहीं: रिम्सरिम्स निदेशक ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रिम्स के निजी वार्ड में भर्ती हैं। वह अपने निजी कक्ष से बाहर नहीं निकलते हैं, लिहाजा उनके संक्रमित होने की कोई आशंका नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लालू का इलाज कर रहे डा. उमेश प्रसाद की यूनिट का कोई भी सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं है। इसे भी पढ़ें:- क्या लालू का होगा कोरोना टेस्ट, ये बोले रिम्स निदेशक यह पूछे जाने पर कि क्या लालू यादव का भी कोरोना संक्रमण के लिए जांच कराया जाएगा, डॉ. सिंह ने कहा कि उसकी कोई जरूरत ही नहीं है। उन्होंने ये भी साफ किया कि अगर लालू यादव की यूनिट के डा. उमेश प्रसाद जरूरी समझेंगे तो उनकी जांच कराई जा सकती है। लालू यादव चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में रिम्स में इलाजरत हैं। तेजस्वी ने पिता के स्वास्थ्य पर जताई है चिंता इस बीच लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है। तेजस्वी ने अपने पिता को जल्द पैरोल पर रिहा करने करने के लिए अपील की है। तेजस्वी ने कहा कि मैं चिंतित हूं क्योंकि 72 साल की उम्र होने और किडनी, हृदय रोग और मधुमेह जैसी बीमारियों से जूझने के कारण मेरे पिता को महामारी के दौरान और सुरक्षात्मक उपाय करने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि जिनके परिवार हैं वही महसूस कर सकते हैं कि मैं क्या कर रहा हूं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3d0zeSb

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा