बिहार सरकार ने तोड़ा था ऋषि कपूर का दिल

पटना महान बॉलीवुड ऐक्टर (Rishi kapoor) का निधन हो गया है। 67 वर्षीय अभिनेता ने गुरुवार को अंतिम सांस ली। अभिनय की दुनिया में तो ऋषि कपूर (Rishi kapoor) ने खूब नाम कमाया ही था। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते थे। वे अपने ट्वीट के जरिए देश के सम-सामायिक मुद्दों पर अपनी अपनी राय रखते रहते थे। ऋषि कपूर (Rishi kapoor) में बिहार (Bihar) सरकार की ओर से पूर्ण शराबबंदी लागू होने के फैसले पर सवाल उठाया था। ऋषि कपूर (Rishi kapoor) ने अपने ट्वीट में कहा था, 'बिहार (Bihar) सरकार शराब की तस्करी और अवैध शराब को बढ़ावा देने वाला कदम उठाई है। दुनियाभर में शराब पर प्रतिबंध असफल रहा है। जाग जाओ। बिहार (Bihar) तुम्हें 3,000 करोड़ रुपये के राजस्व का भी नुकसान होगा।' ये भी पढ़ें-: उन्होंने एक और ट्वीट में कहा था, 'शराब के लिए 10 साल की जेल, अवैध तरीके से हथियार रखने पर पांच साल? वाह CM नीतीश! मैं बिहार (Bihar) नहीं आ रहा! 2016 में आप इतने अदूरदर्शी कैसे हो गए?' इस ट्वीट के साथ ऋषि कपूर (Rishi kapoor) ने 1983 में आई फिल्म 'कुली' की अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'कुली' के दिनों से पीने की प्रैक्टिस कर रहा हूं। लेकिन सिगरेट और शराब नुकसानदायक है। कृपया इससे दूर रहें।' मालूम हो कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ऋषि कपूर (Rishi kapoor) के निधन की सूचना दी है। ऋषि कपूर (Rishi kapoor) 2 साल से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि उनको सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके चलते उनकी फैमिली ने हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया था। ऋषि कपूर (Rishi kapoor) यूएस में करीब 1 साल इलाज करवाने के बाद बीते सितंबर भारत लौटे थे। फरवरी में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35gkUC8

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा