मुंबई का 'वुहान' बना भायखला, बढ़ गई टेंशन
मुंबई बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के लगातार तमाम प्रयासों के बाद महाराष्ट्र () के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित मुंबई के हॉटस्पॉट में कुछ राहत दिखने लगी है। बीएमसी ने वर्ली कोलोवाड़ और धारावी में स्थिति नियंत्रित कर ली है। हालांकि बीएमसी अधिकारियों के सामने एक और बड़ी चुनौती आ गई है। यह है भायखला (Byculla)। भायखला ईस्ट में कोरोना वायरस () के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही बीएमसी अधिकारियों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि बायखला सबसे ज्यादा परेशान करने वाला इलाका है। वर्ली के जी साउथ में 16 अप्रैल को 390 और ई वॉर्ड में 162 पॉजिटिव केस मिले थे। हालांकि, बीएमसी की 27 अप्रैल को यहां ई वॉर्ड में 475 और जी-साउथ में 628 केस मिले। भायखला के ई वॉर्ड से मिल रहे कई मामले अधिकारियों ने कहा, 'वर्ली-कोलीवाड़ा और धारावी (Dharavi) बहुत भीड़भाड़ वाला इलाका है। कठिन स्थिति के बावजूद, हम यहां संक्रमण को नियंत्रण में रखने में कामयाब रहे हैं। जो मामले हमें मिल रहे हैं, वे ज्यादातर कंटेनमेंट जोन से हैं और हमारी उम्मीद के मुताबिक हैं। हालांकि, हमें ई वॉर्ड से सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं। खासकर भायखला से।' अभी मिलेंगे कई संक्रमित बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि वह जानते हैं कि भायखला से अभी और मामले सामने आएंगे। यहां पर केस अभी पीक नहीं पहुंचे हैं, इसलिए और मामले मिलेंगे। बीएमसी के हेल्थ केयर वर्कर्स और सरकारी कर्मचारियों को भी संक्रमित व्यक्तियों के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंता है। बुधवार को मुंबई में कोरोना से 26 लोगों की मौत इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि लीलावती अस्पताल में एक मरीज पर शहर का पहला प्लाज्मा थेरेपी () प्रयोग सफल हो गया है और रोगी ठीक हो गया है। उन्होंने कहा कि नायर अस्पताल में एक और ऐसा प्रयोग किया जाएगा। लेकिन शहर और राज्य में कोरोनोवायरस के कारण होने वाली मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं। बुधवार को राज्य में 32 लोगों की मौत हो गई, 26 लोग मुंबई () से थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3bRbEqK
Comments
Post a Comment