फौजी की बिटिया का बर्थडे मनाने पहुंची पुलिस
मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली संगीता सिंह की बेटी का 29 अप्रैल का जन्मदिन था। संगीता के पति आर्मी में हैं और इस समय ड्यूटी पर बाहर हैं। लॉकडाउन के कारण संगीता इस बात को लेकर मायूस थीं कि वह बेटी का पहला जन्मदिन नहीं मना पाएंगी। इसी बीच उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया। बिटिया का जन्मदिन खास बनाने के लिए मथुरा की पुलिस कई गाड़ियों के साथ केक, बच्ची का फोटो फ्रेम और तोहफे लेकर पहुंच गई और इस दिन को यादगार बना दिया। थाना गोविंद नगर क्षेत्र की महाविद्या कालोनी निवासी इस परिवार की बिटिया एक साल की हो गई। बच्ची के फौजी पिता देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं। ऐसे में बच्ची की मां ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस और मथुरा के पुलिस अधिकारियों के नाम संदेश डाला कि उसका जन्मदिन कैसे मनाया जाएगा। उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब कुछ ही समय बाद तीन कार और कई बाइक्स पर सवार ‘यूपी-112’ सर्विस के अधिकारी और पुलिसकर्मी उनके घर एक बर्थडे-केक, ढेर सारे गुब्बारे, फोटो फ्रेम और गिफ्ट लेकर पहुंच गए। बच्ची की बैंकर मां समेत परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में केक कटवाकर उसका पहला जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। जो सभी के लिए अविस्मरणीय यादगार बन गया। परिवार ने इस कदम के लिए पुलिस का आभार प्रकट किया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3aWoK4U
Comments
Post a Comment