आजादपुर मंडी के 11 व्यापारियों को कोरोना
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3 हजार 300 से पार पहुंच चुके हैं। बुधवार सुबह ताजा अपडेट आजादपुर मंडी से आया है। मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों में कोरोना मिला है। मंडी से जुड़े लोगों का यह भी कहना है कि और लोगों को भी कोरोना हो सकता है। आज बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों पर सत्येंद्र जैन ने बड़ी बात कही। वह बोले कि ऐसे लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करने की जगह 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने को कहा जाएगा। पढ़ें- आजादपुर मंडी के 11 व्यापारियों को कोरोना दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना के और मामले सामने आए हैं। मंडी से जुड़े 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डीएम (नॉर्थ) दीपक शिंदे ने बताया कि फिलहाल वह उन लोगों के संपर्क में आए लोगों की खोज में जुटे हैं। डीएम के मुताबिक, ये लोग सीधे तौर पर मंडी से जुड़े नहीं थे। एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आजादपुर में करोना के करीब 11 पेशंट सामने आए हैं, जिसके बाद से व्यापारियों में डर है। मंडी में बड़े स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग की गई थी, जिसके बाद कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। आजादपुर मंडी एपीएमसी सदस्य अनिल मल्होत्रा का कहना है कि मंडी में बहुत से ऐसे लोग हैं, जोकि कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों के पास नहीं है। इसकी वजह से यह आंकड़ा सिर्फ 11 लोगों की ही दिखाई पड़ रही है। यह आंकड़ा अधिक भी हो सकती है। मंडी नियमित रूप से चल सके। इसके लिए कोई खास पहल नहीं की जा रही है। ऐसे में व्यापारियों में डर का माहौल है। एसिमटोमेटिक मरीजों का इलाज घर से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में मिल रहे कोरोना के बिना लक्षण (asymptomatic) वाले मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है। उन्हें घर पर ही 14 दिन होम क्वारंटीन में रहने को कहा जाएगा। दिल्ली में कोरोना के 3314 केस राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अबतक 3314 केस मिल चुके हैं। इनमें से 54 की जान गई वहीं 1078 ठीक होकर अपने घर गए। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 206 नए मरीज मिले थे। राजधानी में फिलहाल कोरोना के 100 हॉस्पॉट हैं। मतलब वहां कोरोना के केस ज्यादा। देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से देश में अब तक 1,007 लोगों की मौत हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,332 पर पहुंच गई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YezLM0
Comments
Post a Comment