अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचेंगे
नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मैक्री तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह अर्थव्यवस्था, परमाणु प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति मैक्री के शिष्टमंडल में चैंबर ऑफ डेपुटीज़ के स्पीकर एमिलियो मोन्जो, विदेश मंत्री जोर्ज फॉरी, आधुनिकीकरण के सरकारी सचिव ए. इबारा, कृषि के सरकारी सचिव लुइस एतचेवहेयर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति मैक्री 17 से 19 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे । उन
from Navbharat Times http://bit.ly/2GMXOZR
from Navbharat Times http://bit.ly/2GMXOZR
Comments
Post a Comment