चीन की खुराफात फिर शुरू, जानें लेह-लद्दाख से अरुणाचल तक LAC पर क्या-क्या हो रहा
नई दिल्ली चीन के साथ एलएसी पर जारी तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे लद्दाख सेक्टर के दो दिन की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वह सुरक्षा हालात और ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करेंगे। आर्मी चीफ का यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब चीन लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर फिर से खुराफात कर रहा है। पिछले कुछ समय से चीन की हरकतों पर नजर डालें तो उसके नापाक मंसूबों का साफ-साफ पता चलता है। उसकी हरकतें बताती हैं कि वह पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने और सैनिकों को पीछे हटाने के मूड में नहीं है। चीन की उकसावे वाली हरकतें पूर्वी लद्दाख समेत एलएसी के करीब तेजी से निर्माण, सैनिकों के लिए मॉड्युलर कंटेनर शेल्टर, आधुनिक हथियारों की तैनाती, एयरबेसों का अपग्रेडेशन, उत्तराखंड में भारतीय क्षेत्र में घुसकर पुल को क्षतिग्रस्त करना, पूर्वी लद्दाख में मौजूदा गतिरोध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराना... ये चीन की कुछ ऐसी हरकतें हैं जो उसके मंसूबों पर शक पैदा करती हैं। चीन की फितरत ही धोखे की रही है। कहीं उसकी ये हरकतें किसी बड़ी साजिश का तो इशारा नहीं? उसकी हरकतों और तैयारियों को देखकर लगता है जैसे वह जंग की तैया...